दो सत्रों में 32 केंद्रों पर होगी एचसीएस परीक्षा

HCS exam

सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगाए 10-19 जैमर, मोबाइल व अन्य डिवाइस नहीं करेंगे काम

  •  7680 से अधिक परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। एचसीएस (एक्स ब्रांच) व अलाइड सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन-2021 परीक्षा की रविवार को दो सत्र में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल व डिवाइस काम नहीं करेंगे। जिसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में दस दस जैमर सिस्टम लगाए गये हैं। परीक्षा केंद्र के हर रूम के पास जैमर लगाया गया है। इसी के साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर सुबह नौ बजे से सांय छह बजे तक बंद रहेंगे। इस परिधि में फोटो स्टेट व कोचिंग सेंटर खोलने पर कार्रवाई की जाएगी।

32 परीक्षा केंद्रों पर 7680 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रात: कालीन सत्र में दस बजे से दोपहर 12 बजे व सांयकालीन सत्र तीन बजे से पांच बजे बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था जांचने के लिए शनिवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन के सदस्य आनंद शर्मा व एसडीएम जयवीर यादव ने निरीक्षण किया।

गहनता से होगी जांच

परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी अपने साथ रोल नंबर व आधार कार्ड ला सकता है। इसके इलावा आभूषण, पेन, पर्स, मोबाइल फोन व अन्य कोई भी वस्तु नहीं लेकर आनी होगी। परीक्षा केंद्रों में गहनता से जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की रोल नंबर के साथ वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसी के साथ कोविड 19 को लेकर सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा।

किसी तरह की न बरते लापरवाही: अनीश

एचपीएससी की परीक्षा को लेकर पंचायत भवन में जिला उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

राजकीय नेशनल महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, जीआरजी नेशनल कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सावन पब्लिक स्कूल सेक्टर-19, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिव चौक, शाह सतनाम जी बायज व गर्ल्स स्कूल, शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय, शाह सतनाम जी कन्या स्कूल, दी-सरसा स्कूल बरनाला रोड़, महाराजा अग्रसैन कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल,

डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, सैंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल डीसी कॉलोनी, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर, सतलुज पब्लिक स्कूल सीनियर विंग नेजाडेला कलां बरनाला रोड़, सीएमके नेशनल पीजी महाविद्यालय, जेसीडी एमबीए महाविद्यालय, जेसीडी इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जेसीडी बीएड महाविद्यालय (ब्लक सी) न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जेसीडी डिग्री महाविद्यालय (ब्लाक डी) व जेसीडी फार्मेसी महाविद्यालय (ब्लक ई) न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल बेगू रोड़, चौ देवीलाल विश्वविद्यालय टैगोर भवन सरसा (ब्लाक ए व बी) में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।