राजपुरा में पटाखे बनाते समय धमाका, एक बच्चे की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

Firecracker-blast-in-Rajpur

धमाके से घर की दीवारें व छत हुई ढहढेरी, घायल बच्चे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती

  •  एक बच्चे की पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचते ही मौत हुई

राजपुरा (अजय कमल)। राजपुरा के नजदीक जंडोली रोड संत नगर में शनिवार सुबह एक घर में विस्फोट हो गया। इसमें दो परिवार के 4 बच्चों में से दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चों को गंभीर हालत में राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गांव जंडोली रोड स्थित संत कॉलोनी में एक परिवार द्वारा पटाखे बनाए जाने का काम चल रहा था घर के बड़े वैक्सीन लगवाने गए हुए थे। पीछे कमरे में दो परिवारों के चार बच्चे मनप्रीत कौर (12) पल्लवी (8) गुरप्रीत सिंह (12) और कृष्ण (6) खेल रहे थे।

अचानक कमरे में धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की छत टूट गई और दीवारों में दरारें आ गईं। विस्फोट की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो मलबे में दबे चारों बच्चों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इस बीच मनप्रीत कौर (12) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पल्लवी की पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचते ही मौत हो गई। दो गंभीर घायल गुरप्रीत व कृष्ण को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी पटियाला डॉ. संदीप गर्ग विधायक, एसपी पटियाला केसर सिंह, एसडीएम राजपुरा खुशदिल सिंह, डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस, तहसीलदार रमनदीप कौर, नायब तहसीलदार राजीव कुमार, सिटी थाना प्रभारी गुरप्रताप सिंह के अलावा राजपुरा विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज, आम आदमी पार्टी हलका इंचार्ज नीना मित्तल, शिअद बादल हलका इंचार्ज चरनजीत सिंह बराड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट पटाखों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की वजह से हुआ और पूरी घटना की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी सन्नी, सिकंदर, दर्शन सिंह, राकेश कुमार ने बताया कि हम नजदीक ही खेत में काम कर रहे थे। करीब 11 बजे बड़े धमाके की आवाज आई। मौके पर जाकर देखा तो दो बच्चे मलबे में दबे हुए थे और दो बच्चे विस्फोट के कारण घर के बाहर गिरे हुए थे। उन्होंने घायलों को अपने मोटरसाइकिलों पर ले जाकर राजपुरा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे एसडीएम खुशदिल सिंह व डीएसपी राजपुरा गुरबंस सिंह बैंस ने बताया कि सिलेंडर के विस्फोट होने की सूचना मिली थी लेकिन शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है कि यहां पटाखा बनाने का काम चल रहा था जिसकी वजह से ये विस्फोट हुआ। डीएसपी ने बताया कि मौके से गआतिशबाजी बनाने वाला के करीब पोटाश भी बरामद हुआ है।

मृतक मनप्रीत की मां मीना देवी ने सुध बुध खोई

विस्फोट में अपनी 12 वर्षीय बेटी मनप्रीत की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां मीना देवी सुध बुध खो बैठी। वह न ही कुछ बोल रही थी न ही कुछ देख रही थी। उसके रिश्तेदार उसे रुलाने की कोशिश करते रहे लेकिन वह बेसुध रही। मीना देवी के रिश्तेदारों ने बताया कि वह पास ही वैक्सीनेशन करवाने गई हुई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।