हरियाणा में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

Rain

कल भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार रात से सरसा, फतेहाबाद, हिसार, जीन्द सहित विभिन्न जिलों और राजधानी चंडीगढ़ में अंधड़ के साथ तेज बारिश (Heavy Rain) ने उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई। राज्य में कल भी हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवायें चलने और बारिश की संभावना है। मंगलवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है। इसके साथ ही तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

सोमवार से पहले बेहाल कर रही थी गर्मी

इससे पहले सोमवार को दिन में आमजन भीषण गर्मी से बेहाल रहा। गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को सरसा 42 डिग्री, हिसार तथा भिवानी का पारा 40 डिग्री, नारनौल में पारा 40 डिग्री रहा। शाम के समय अचानक बादल छाने के बाद चंडीगढ़ में धूल भरी हवा के साथ तेज बौछार पड़ीं, जिससे गर्मी से राहत मिली और पारा 38 डिग्री रहा। अंबाला 39 डिग्री, करनाल 39 डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।