41 जनों ने किया रक्तदान, रक्तदाता सम्मानित

  • एचएसएफ ऑल इंडिया ब्लड हेल्प लाइन का आयोजन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम छाबड़ा व प्रीति सक्सेना के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को जंक्शन स्थित लाइफ लाइन ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एचएसएफ आॅल इंडिया ब्लड हेल्प लाइन हनुमानगढ़ की ओर से आयोजित शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 41 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। शिविर में लाइफ लाइन ब्लड बैंक के अश्विनी वर्मा सहित टीम ने रक्त संग्रहण में सहयोग किया। एचएसएफ ऑल इंडिया ब्लड हेल्प लाइन हनुमानगढ़ के विक्रम धूड़िया ने बताया कि संगठन की ओर से साल में चार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। शराब बंदी आंदोलन की राष्टÑीय अध्यक्ष पूनम छाबड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 4 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक पूरे भारत में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– बठिंडा के डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

रक्तदान के अभाव में किसी व्यक्ति की मौत न हो, इसी उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर लाइफ लाइन ब्लड बैंक के अश्विनी वर्मा ने नागरिकों में रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि आम तौर पर लोग रक्तदान करने से इसलिए डरते हैं कि उनके शरीर में कमजोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान करने के कई फायदे हैं। रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है। वजन नियंत्रित रहता है। कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। सबसे बड़ी बात कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बचती है। इसलिए इस तरह के मौकों पर रक्तदान अवश्य करें। इस मौके पर सचिन, वेदु, सुमित, अनिल गक्खड़ आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here