लुधियाना में बड़े कारोबारी आयकर विभाग की रडार पर

  • चौधरी क्रॉकरी हाउस पर आयकर विभाग ने छापामारी
  • विभाग की टीम खंगाल रही रिकॉर्ड, टैक्स चोरी से जुड़ा मामला, दस्तावेज किए जब्त

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) लुधियाना के बड़े कारोबारी आमदन कर विभाग के रडार पर आ गए लगते हैं। एक सप्ताह पूर्व विभाग ने सरदार ज्वैलर्स, मालाबार ज्वैलर्स और मनीराम बलवंत राय जनरल स्टोर जैसे बड़े कारोबारियों पर छापामारी कर करोड़ों रुपए नकदी और बड़ी मात्रा में रीयल अस्टेट के कागजात कब्जे में लिए थे। अब लुधियाना के घुमार मंडी स्थित चौधरी क्रॉकरी हाउस में आयकर विभाग ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही राज्य जीएसटी विभाग की टीम शहर में पहुंच चुकी थी। क्रॉकरी हाउस खुलते ही टीम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:– एफडीए ने हरियाणा में 34 दवा विक्रेता लाइसेंस किए सस्पेंड

अधिकारियों ने शोरूम के खाते आदि खंगालने शुरू कर दिए हैं। ये रेड कमिश्नर आईएएस के.के यादव व डीसीएसटी रणधीर कौर औजला के निर्देश पर की गई। राज्य जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण की योजना डीलर के टर्नओवर की तुलना में नीचे की ओर भुगतान किए गए टैक्स के आधार पर बनाई गई थी। टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है और विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि राज्य जीएसटी विभाग को लगातार महानगर के कारोबारियों और बड़े कॉपोर्रेट घरानों की टैक्स चोरी को लेकर अपडेट मिल रही है जिसके चलते लगातार छापामारियां चल रही हैं। आज भी रेड करने के लिए करीब 8 से 10 कर्मचारी पहुंचे है। बता दें इससे पहले पिछले सप्ताह सरदार ज्वेलर्स, मालाबार ज्वेलर्स और मनी राम बलवंत राए जनरल स्टोर पर विभाग की टीम ने दबिश दी थी। टीम को सप्ताह पहले करीब 11 करोड़ नकदी और 100 करोड़ के जमीनी जायदाद के कागजात हाथ लगे थे। अब इस रेड में क्या कुछ सामने आता है ये रेड के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल शोरूम के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।