शरीरदानी छोटी इन्सां को शत् शत् नमन्

Chhoti Insan sachkahoon

नामचर्चा कर साध-संगत व रिश्तेदारों ने दी श्रद्धांजलि

  • ब्लॉक कमेटी ने परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

  • परिजनों की ओर से 5 जरूरतमंद परिवारों को दिया गया राशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शरीरदानी छोटी इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप निमित नामचर्चा शुक्रवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित धालीवाल पैलेस में हुई। नामचर्चा में सचखंडवासी के परिजनों के अलावा काफी संख्या में साध-संगत व उनके सगे संबंधी व रिश्तेदार मौजूद रहे। नामचर्चा के दौरान कल्याण नगर ब्लॉक कमेटी की ओर से परिजनों को सचखंडवासी का शरीरदानी करवाने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 12 से 1 बजे तक आयोजित हुई नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर की। तंदुपरांत कविराजों ने अनेक चेतावनी प्रथाए भजनों के माध्यम से मनुष्य जीवन के बारे में जानकारी दी। 45 मैम्बर दलवीर इन्सां व जसवंत इन्सां ने सचखंडवासी छोटी इन्सां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा मानवता भलाई कार्यो में आगे रहती थी और मरणोपरांत भी शरीरदान जैसा महान कार्य कर गई। उन्होंने कहा कि सचखंडवासी के स्वयजनों ने श्रद्धांजलि समारोह में भी जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। नामचर्चा के पश्चात सचखंडवासी के पुत्र हरीश चन्द्र इन्सां व मा. बुधराम की ओर 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।