आईएएस अधिकारी हर्ष दीक्षित बने नड्डा के नये निजी सचिव

IAS Harsh Dixit
IAS Harsh Dixit आईएएस अधिकारी हर्ष दीक्षित बने नड्डा के नये निजी सचिव

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। मध्य प्रदेश के 2013 बैच के भारतीय प्रशसनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित को केंद्रीय स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव नियुक्त किया गया। यह जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की एक परिपत्र में दी गयी है। परिपत्र के अनुसार, दीक्षित इस पद पर पांच साल के लिए कार्यरत रहेंगे और यह अवधि उनके कार्यभार संभालने से शुरू होगी। उनका ओहदा उप सचिव का होगा। गौरतलब है कि कलेक्टर दीक्षित तीन साल से राजगढ़ जिले में पदस्थ हैं। इससे वह बालाघाट के बैहर में एसडीओ और छतरपुर में जिला पंचायत सीईओ के पद पर रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here