जानें क्रिकेट के नए नियम,कैच आउट पर भी बदले नियम

ICC

दुबई (एजेंसी)। वैश्विक क्रिकेट की नियामक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को खेल के नियमों में बदलाव करने की घोषणा की। आईसीसी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने महिला क्रिकेट समिति की सहमति के साथ एमसीसी की क्रिकेट नियमों की 2017 संहिता (तीसरा संस्करण) में बदलावों की सिफारिश की थी, जिसे मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) ने मंजूरी दी। नये नियम एक अक्टूबर 2022 से लागू होंगे और 16 अक्टूबर से होने वाले आॅस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में भी प्रयोग लिए जाएंगे।

यह भी पढ़े- सावधान! ‘स्मार्टफोन’आपके बच्चों का बन रहा है दुश्मन

  • नये नियमों के अनुसार जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा तो नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा।
  •  यह नियम मार्च 2022 में दुनिया के सामने आ गया था और एक अक्टूबर से आधिकारिक रूप से अमल में लिया जायेगा।
  • गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करने को अब स्थायी रूप से प्रतिबंधित।
  • गेंदबाजी से पहले थ्रो अब मान्य नहीं।
  • इसके अलावा टी-20 की तरहत अब वनडे क्रिकेट में भी तय समय पर ओवर पूरे ना किए जाने पर फील्डिंग टीम को एक अतिरिक्त फील्डर क्षेत्ररक्षण के घेरे के अंदर रखना होगा।

कैच आउट पर बदले नियम: ICC

अंतर्राष्टÑीय क्रिकेट में नए नियम के तहत अब अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो आने वाला नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेकना।

दो मिनट में स्ट्राइक के लिए होनो होगा तैयार

नये आने वाले बल्लेबाज को वनडे व टेस्ट में दो मिनट में स्ट्राइक के लिए तैयार हो जाना होगा। टी-20 में 90 सेकेंड के मौजूदा नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Australia Test Match

फिल्डिंग वाले खिलाड़ियों को रहना होगा सर्तक: ICC

अगर गेंदबाज के गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते समय अगर फिल्डिंग करने वाली टीम का कोई खिलाड़ी मूवमेंट करता है तो अंपायर द्वारा डेड बॉल करार देने के साथ-साथ बल्लेबाजी पक्ष को 5 पेनल्टी रन भी दिए जाएंगे।

पिच पर रहते हुए खेलना होगा: ICC

बैटसमैन को पिच के अंदर रहकर ही शॉट खेलना होगा। अगर शॉट खेलते हुए बल्लेबाज का बैट या शरीर पिच से बाहर जाता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल करार देगा। उधर कोई गेंद बल्लेबाज को पिच के बाहर जाने को मजबूर करती है तो वो नो बॉल करार दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।