White Hair Problem: बालों के सफेद होने की समस्या से है परेसान, तो करें इस फल का इस्तेमाल, सफेद खिचड़ी भी हो जाएंगी काली

White Hair Problem
White Hair Problem: बालों के सफेद होने की समस्या से है परेसान, तो करें इस फल का इस्तेमाल, सफेद खिचड़ी भी हो जाएंगी काली

White Hair Problem: एक दौर था, जब बालों में आने वाली सफेदी अनुभव का इशारा करती थी, लेकिन अब खान-पीन के बदलाव और हमारी जीवनशैली में कुछ ऐसा बदलाव आया हैं कि अब बहुत कम उम्र में ही बालों की सफेदी की समस्या देखने को मिल रही है। अब तो कई बच्चों के बाल भी आपको सफेद मिल जाएंगे। ऐसी समस्या में कई लोग सफेद बालों को फिर से काला करने के लिए केमिकल युक्त हेयर-कलर का इस्तेमाल करते हैं, ये हेयर कलर आपके बालों को भले ही कुछ दिनों के लिए काला कर दें, लेकिन इसके हानिकारक लक्षण आपकी आंखों को झेलने पड़ते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से न केवल आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे, बल्कि आपकी आंखें भी बच जाएंगी। दरअसल ये फल हैं आंवला.. जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी बालों से जुड़ी हर परेशानी से निजात पा सकते हैं।

Raita: क्या बूंदी से ज्यादा हेल्दी है खीरे का रायता? रात में किस टाइम तक कर सकते है इसका सेवन

जानकारी के लिए बता दें कि सफेद बालों को काला करने के लिए ऑफिस जाने वाले लोग या तो घर में ही हेयर कलर करते हैं, या पार्लर में जाकर रूट टचअप, ग्लोबल कलर जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं। बालों को काला करने वाले बाजार में मिलने वाले रासायनिक पदार्थ व लेप आंखों की रोशनी में कमी या आंखों से संबंधित बीमारियां और स्किन से संबंधी बीमारियों का कारण बनते हैं, लेकिन आंवला प्राकतिक तरीके से आपको इस परेशानी से निजात दिला सकता हैं।

Best & Worst Fruits For Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन फलों का सेवन, मिल सकते हैं गंभीर परिणाम

ये हैं 3 घरेलू नुस्खें, जिन्हें अपनाकर आप सफेद बालों को जड़ से काला कर सकते हैं। नारियल के तेल में ताजे आंवले काटकर डाल दें, इसे आंच पर तब तक पकाएं जब तक आंवले के टुकड़े जलकर काले न हो जाएं, अब इस तेल को छानकर बोतल में भर लें, और नहाने के बाद बालों को अच्छी तरह से सुखाकर इसे उनकी जड़ों में लगाएं, कुछ ही दिनों में बाल काले होने लग जाएंगे।

नींबू के रस में पिसा हुआ सूखा आंवला मिलाकर बालों पर लेप करने से भी बाल काले हो जाते हैं। लगभग 25 ग्राम आंवला, आदा चम्मच कॉफी व 50 ग्राम मेहंदी के मिश्रण को दूध में भिगोकर बालों में लगाएं, एक घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें, फिर सिर को सादे पानी से धो लें, ऐसा सप्ताह में दो बार करें, इससे पुरा सफेद सिर भी काला हो जाएगा।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकती। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डाक्टर से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।