कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: आबकारी विभाग की टीम ने गांव बीनडा में परचून की दुकान की आड़ में बेची जा रही अवैध शराब बरामद की है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विगत शुक्रवार को आबकारी आयुक्त उत्तर-प्रदेश के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिला आबकारी अधिकारी शामली के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक हेमंत पांडेय क्षेत्र-02 के नेतृत्व में विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव बीनडा में एक परचून की दुकान पर छापेमारी की। Kairana News
जहां से टीम ने 35 पव्वे चेतक मार्का अवैध शराब के बरामद किये। इस दौरान टीम ने शराब विक्रेता मोहन निवासी ग्राम बीनडा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर आबकारी अधिनियम की धारा-60(1) के तहत मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया गया। टीम में महिला हेड कांस्टेबल मोनी तथा कांस्टेबल मनोज राणा व एकता आदि शामिल रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– घग्गर में बढ़ते जल स्तर के बीच, साथ लगते गांव में अलर्ट