गुरूग्राम सफाई महाअभियान संबंधी जरूरी हिदायतें:

Cleanliness Campaign sachkahoon

जरूरी हिदायतें:

1. सारी साध-संगत को सूचित किया जाता है कि आपके कारण किसी भी जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा ना हो जी।
2. जो आप व्हीकल लेकर जाएंगे, उनके कारण कहीं भी जाम नहीं लगना चाहिए और ना ही किसी तरह की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो जी।
3. जो शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वैलफेयर फोर्स विंग के मैंबर है, उन्होंने वर्दी पहनकर ही जाना है जी।
4. ज्यादा बुजुर्ग व छोटे बच्चों को साथ लेकर नहीं जाना।
5. मौसम के अनुसार अपने कपड़े साथ लेकर जाएं।
6. खाने-पीने का सामान (लंगर, मीठा लंगर, आचार, बिस्कुट, पानी) अपने साथ लेकर जाए या या खुद व्यवस्था करें।
7. सफाई के लिए (झाडू, पल्ली, दाती, कसिया, आरी, खुरपी आदि) साथ लेकर जाएं।
8. बसों व गाड़ियों पर सफाई अभियान वाले बैनर लगे होने चाहिए।
9. दस साल से ज्यादा पुराना व्हीकल नहीं लेकर जाना।
10. सभी ने मास्क पहनना है।
11. डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा व अनुशासन में रहना है, जहां आपकी डयूटी लगी है वहीं आपने सेवा करनी है। अपनी ड्यूटी छोड़कर इधर-उधर नहीं जाना।
12. गुरूग्राम (Cleanliness Campaign) में ज्यादा पार्क बने हुए है, उनकी कटिंग करने के लिए ब्लाकों से माली अपने कटिंग वाले औजार आदि जरूर साथ लेकर जाएं।
13. किसी अनजान से कोई सामान लेकर नहीं खाना और ना ही किसी के घरों में जाना है।
14. केवल सार्वजनिक जगह पर ही सफाई करनी है। किसी प्राइवेट प्लाट, गोदाम आदि की सफाई नहीं करनी।
15. आपके साथ दवाईयां मेडिकल (फर्स्ट एड) की सुविधा होनी चाहिए।
16. किसी ने भी आपनी जान जोखिम में डालकर गहरे नाले व सीवरेज वाली जगह सेवा नहीं करनी।
17. आपने अपने क्षेत्र में सुबह 8 बजे पहुंच जाना है व 9 बजे अरदास (विनती) लगाकर और नारा बोलकर सफाई अभियान (Cleanliness Campaign) शुरू कर देना है जी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।