पंचकूला में सेवादारों ने बच्चों को बांटी खाद्य समाग्री की किटें

Panchkula Sewadars sachkahoon

पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यो में बढ़-चढकर भाग लेने के लिए प्रेरित करने में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजे जा रहे रूहानी पत्र माध्यम बन रहे हैं। रूहानी पत्रों में किए गए वचनों को मान कर डेरा सच्चा सौदा की साध संगत मानवता भलाई कार्यों को रफ्तार दे रही है। ब्लॉक पंचकूला की साध-संगत(Panchkula Sewadars) लगातार मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है।

Panchkula Sewadars Sachkahoon

ब्लॉक भंगीदास अनिल इन्सां ने बताया की पूज्य गुरू जी द्वारा भेजे गए 8 वें रूहानी पत्र में किए गए वचनों पर अमल करते हुए साध संगत लगातार मानवता भलाई के कार्यों मे जुटी हुई है। भंगीदास अनिल इन्सां ने बताया बच्चों को खाद्य समाग्री बांटने की शुरूआत पंचकूला(Panchkula Sewadars) के गांव रत्तेवाली से की गई। जिसकी शुरूआत रत्तेवाली सरपंच रौकी राम ने की। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के महिला व पुरुष सेवादारों ने शहर के आसपास के गांवों में विभिन्न ईट भट्टों पर झुग्गी झोपड़ी, बाल श्रम,बाल निकेतन आदि पर जाकर बच्चों को खाद्य समाग्री की किटें बांटी।

पिंजौर की साध-संगत ने बांटी खाद्य समाग्री

पिंजौर(सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक पिजौर की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी द्वारा किए गए पावन वचनों को मानते हुए पिंजौर झुग्गी झोपड़ी और मेन हाइवे पर घूम रहे बच्चों को खाद्य समाग्री बांटी। इस दौरान सेवादारों ने लोगों को मास्क पहनने व वैक्सीनेशन को लेकर भी जागरूक किया। वहीं ब्लॉक रायपुररानी की साध-संगत ने भी बच्चों को खाने का सम्मान वितरित किया। इस दौरान सेवादारों ने अभिभावकों से ये भी कहा कि यदि किसी बच्चे का इलाज करवाने में आप असमर्थ है तो डेरा अनुयायी आपकी मद्द करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।