सर्दी में कांपते जरूरतमंदों को डेरा श्रद्धालुओं ने ओढ़ाई स्नेह की चादर

सच कहूँ/विजय शर्मा
चंडीगढ़। रविवार की सुबह उन जरूरतमंद, गरीब व असहाय एक लाख से अधिक लोगों के लिए उम्मीद किरण लेकर आई जो सड़कों, झुग्गी-झोपड़ियों, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के बाहर खुले आसमान के नीचे सर्द रातों में ठंड से कांपने को मजबूर थे। इन अति जरूरतमंद परिवारों की पीड़ा को देखते हुए एक बार फिर सर्व-धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा (सरसा) आगे आया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा इंसानियत की सेवा के लिए गठित की गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों ने देश-विदेश में जरूरतमंद लाखों परिवारों, छोटे बच्चों व दिव्यांगों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म जर्सी, कोट, टोपी, जुराबें, जूते, दस्ताने, कंबल सहित अन्य जरूरी वस्त्र वितरित किये। डेरा अनुयायियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को ओढ़ाई गई स्नेह व मदद की चादर पाकर हर जुबां से बस यही दुआ निकल रही थी, कि धन्य है इनके ‘सतगुरु’ जो इस स्वार्थी युग में भी अपने करोड़ों शिष्यों को मानवता के लिए निस्वार्थ जीना सीखा रहे हैं।

शाह सतनाम जी धाम सरसा से हुई गर्म वस्त्र वितरण अभियान की शुरूआत

डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में रविवार को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र व कंबल वितरण अभियान चलाया गया। जिसकी शुरूआत शाह सतनाम जी धाम सरसा में नामचर्चा के साथ की गई। इसके पश्चात सरसा जोन सहित देश के विभिन्न राज्यों व ब्लॉकों में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर इसकी शुरुआत की गई। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर में साध-संगत द्वारा लाखों जरूरतमंद लोगों तक गर्म वस्त्र व कंबल पहुंचाए गए।

हाल ही में मोनाश यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में किया गया शोध  द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में यह खुलासा हुआ है कि भारत में हर साल अत्यधिक ठंड के कारण मरने वालों का आंकड़ा करीब  6.55  लाख के करीब है। जबकि दुनिया भर में हर साल 50 लाख से ज्यादा लोग ठंड के कारण अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। अनुमान है कि दुनिया में होने वाली करीब 9.4 फीसदी मौतों के लिए यही वजह जिम्मेवार है।

मैं डेरा सच्चा सौदा संस्था का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने आज सर्दी के दौरान जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र व कंबल देकर मदद की है। वैसे तो डेरा श्रद्धालु हर क्षण इंसानियत की सेवा के लिए तैयार रहते हैं, फिर चाहे बात कोरोना काल के दौरान राशन, मास्क वितरण की हो या डेंगू के दौरान रक्तदान की। लेकिन सर्दी के दौरान डेरा श्रद्धालुओं द्वारा जो देश-विदेश में कंबल वितरण का अभियान चलाया गया है वह सराहनीय है। मैं अन्य संस्थाओं से भी अपील करता हूँ कि वो मानवता भलाई कार्यों में आगे आएं।
संदीप सिंह, खेल मंत्री, हरियाणा सरकार।

पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में समाज सेवा का जो कार्य किया है वो सराहनीय है। डेरा अनुयायियों का टीम वर्क कमाल का है। चाहे सफाई अभियान हो, रक्तदान, पौधारोपण हो ऐसे अनेकों सेवाकार्य हैं जो डेरा सच्चा सौदा की सेवा के नाम से जाने जाते हैं। डेरा सच्चा सौदा द्वारा हरिद्वार में चलाये गए सफाई महाभियान को लेकर वहां के लोग आज भी डेरा सच्चा सौदा का नाम अदब से लेते हैं। डेरा अनुयायियों ने गंगा घाट को चंद घंटों में चकाचक कर दिया था।
सुनीता दुग्गल, सरसा लोकसभा सांसद हरियाणा। 

डेरा सच्चा सौदा द्वारा अनगिनत मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। शरीरदान और नेत्रदान जैसी मुहिम में की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। मैं डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणाओं व डेरा अनुयायियों के आगे शीश नवाता हूँ और समाज को यही संदेश देता हूँ कि वे भी इस तरह के पुनित कार्य करें। कम से कम लोग नेत्रदान करने का संकल्प तो अवश्य लें ताकि समाज के उत्थान में कार्य हो सके।
रणदीप सिंह सुरजेवाला, राष्टÑीय प्रवक्ता कांग्रेस।

कैथल

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। भाई उदय सिंह किला प्रांगण में कैथल की साध-संगत द्वारा 300 गरीब परिवारों को गर्म कपड़ों की किटें बांटी गई। इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय विधायक लीला राम मुख्य अतिथि के रूप में उपिस्थत रहे।

फतेहाबाद

फतेहाबाद । डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में रविवार को फतेहाबाद की साध-संगत द्वारा 1500 जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र व कंबल वितरित किए गए।

पंचकूला

पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे समाजहित कार्य किसी से छुपे हुए नहीं हैं। मैं स्वयं भी डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे कार्योंे का कायल हूँ। वे रविवार को सेक्टर-5 स्थित पार्किंग ग्राऊंड में डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज की स्मृति में आयोजित गर्म वस्त्र वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस दौरान 500 जरूरतमंद परिवारों को कंबल, जूते-जुराबें, जर्सी व अन्य गर्म वस्त्र वितरीत किए गए।

सरसा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में रविवार को सरसा जोन में 700 गर्म वस्त्र वितरित किए गए। सरसा जोन के कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल व युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाते हुए विधिवत शुरूआत की।

श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर। रविवार को ब्लॉक श्रीगंगानगर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से विभिन्न ब्लाकों में 551 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया गया। इस मौके परकोतवाली थाना प्रभारी विश्वजीत व जवाहरनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने डेरा श्रद्धालुओं के प्रयासों की सराहना की।

बरनावा आश्रम में 500 जरूरतमंदों को बांटे गर्म वस्त्र


बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में रविवार को नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का संचालन भंगीदास डॉ. अनिल सोलंकी इन्सां ने किया। वहीं नामचर्चा के पश्चात शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सदस्यों द्वारा 500 जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल, गर्म वस्त्र एवं बच्चों को जूते व जुराबे प्रदान किए गए। उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर महेंद्र इन्सां एवं सतपाल त्यागी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा पूरे विश्व में, विभिन्न राज्यों में समस्त ब्लॉकों में परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन याद में ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद परिवारों को कंबल गर्म वस्त्र, प्रदान कर रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं द्वारा नाम चर्चा में भाग लिया गया।

जगराओं/मानसा

जगराओं/मानसा। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए जगराओं की साध-संगत ने जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र व कंबल वितरित किए। इस दौरान जगराओं से विधायिका सरबजीत कौर माणूंके विशेष रूप से पहुंची। इसी तरह शाह सतनाम जी अमनपुरा धाम मानसा में 150 से अधिक परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस मौके जिला परिषद् मानसा के चेयरमैन बिक्रम सिंह मोफर विशेष तौर पर पहुंचे।

दिल्ली

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।