तपती गर्मी में राहगीरों के लिए ठंडे मीठे पानी की लगाई छबील

Scorching Heat, sachkahoon

कोलकाता (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई 139 मानवता भलाई के कार्य लगातार बढ़-चढ़कर करते आ रहे हैं। समय और मौसम कैसा भी हो डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हमेशा समाज भलाई के कार्यों में लगे रहते हैं। कोलकाता से सीआरपीएफ की एडिशनल कमांडर बहन आशा रानी इन्सां और उनकी बटालियन के सदस्यों द्वारा कोलकाता के इलाके लालगढ़ में इस गर्मी में (Scorching Heat) राहगीरों के पीने के लिए ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई गई।

बहन आशा रानी इन्सां ने बताया कि पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमें हमेशा दूसरों का भला करने के लिए ही प्रेरित करते हैं। जो भी राहगीर पानी पीकर जा रहा था वह हमें दुआएं दे रहा था कि आप धन्य हैं जो दूसरों के हित की सोच रहे हो।

क्योंकि आज के स्वार्थी युग में कोई किसी की सार नहीं लेता पर आप लोग दूसरों का सोच रहे हो, इतनी गर्मी में (Scorching Heat) दूसरों की प्यास बुझाने के लिए आप ठंडे और मीठे पानी का प्रबंध कर रहे हो। आपको बता दें कि बहन आशा रानी इन्सां हाल ही में चंडीगढ़ से कोलकाता पोस्टिंग होने पर वहां गई हैं। वह चंडीगढ़ में भी अपनी बटालियन के लोगों के साथ मिलकर मानवता भलाई के कार्य करती रहती थीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।