भारत ने तूफान प्रभावित फिजी को भेजी छह टन राहत सामग्री

नयी दिल्ली। भारत ने भीषण चक्रवाती तूफान से प्रभावित फिजी की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए छह टन राहत सामग्री की पहली खेप भेजी है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक सरकार की ओर से भेजी गयी राहत सामग्री में शेल्टर और साफ-सफाई की सुविधा वाला सामान समेत अन्य आवश्यक सामग्री भी हैं जिससे तूफान प्रभावित लोगों को तुरंत राहत मिलेगी। महामारी के दौर के बावजूद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की ओर से किए गए बेहतर प्रयासों से राहत सामग्री को एयर इंडिया के विमान की मदद से सिडनी के जरिये फिजी भेजा गया। दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित देश को छह जनवरी को राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी जायेगी। गौरतलब है कि फिजी में 17-18 दिसंबर को भीषण चक्रवाती तूफान यासा ने कहर बरपाया था जिसके कारण वहां भारी तबाही हुई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।