दांतों की बीमारियों संबंधी बच्चों को दी जानकारी

हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रोजेक्ट शक्ति द्वारा कार्यक्रम आयोजित

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) गांव कोटभाई में हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के प्रोजेक्ट शक्ति द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दांतों से होने वाली बीमारियों और उसकी रोकथाम के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। इस मौके पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अंकित शर्मा ने बच्चों को बताया कि अगर हम दांतों की पेप्सोडेंट के द्वारा अच्छे से सफाई करेंगे तो हम दांतों की बहुत सी बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर हम दिन में दो बार पेप्सोडेंट से ब्रश करने की पक्की आदत डालें तो दांतों की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों रौंदा, एक की मौत, चार घायल

इस मौके पर कंपनी के टेरिटरी सेल्स मैनेजर राजन वर्मा ने भी बच्चों को दातों पर ब्रश करने की विभिन्न टेक्निक्स के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एरिया सेल्स मैनेजर अंकित शर्मा द्वारा बच्चों से ड्राइंग के मुकाबले भी करवाए गए जिसमें पेप्सोडेंट पर सबसे अच्छी ड्राइंग बनाने वाले विद्यार्थियों को प्राइस भी डिस्टीब्यूट किए गए। इस अवसर पर स्कूल में सभी बच्चों को पेप्सोडेंट पेस्ट प्रदान की गई। कंपनी के क्लस्टर लीडर विक्रांत महिंद्रा तथा रुरल सेल्स प्रमोटर जोगिंदर पाल शर्मा भी शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।