गुरू प्रेरणा: बिटियां लाई खुशियों की सौगात, थाली बजी संग ‘पार्टी धूमधाम से’

Inspiration

श्रीगंगानगर(सच कहूँ न्यूज)। समाज बेटियों को बेटों के बराबर मानने के साथ दु:ख मनाने की कुरीति को भी छोड़ने लगा है। समाज में अब बेटी के जन्म पर थाली भी बजाई जाती है और की जाती है पार्टी धूमधाम से। बेटियों के आने से घर में खुशियों का आगमन होता है और मौहल्ले भर में लड्डू बांट इसे इजहार भी किया जाता है। समाज में यह करवट आई है डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से। पूज्य गुरू जी ने समाज में बेटियों को बेटों के समान मानने व उन्हें बेटों के बराबर ही मानकर सबला बनाने का संदेश दिया है।

भव्य पार्टी का किया आयोजन

श्रीगंगानगर के अवतार कामरा के घर पौत्री के आगमन पर खुशियों की बहार सी आ गई है। अवतार कामरा व उनके भाई भूषण कामरा ने बेटी की सौगात मिलने पर लड्डू बांटे तो दादी प्रवीण कामरा व दर्शना रानी ने बेटी रिंकी के साथ मिलकर थाली बजाने की रस्म निभाई। बिटिया प्रियांशी के आने पर पापा अंकित व मम्मी आरती के खुशियों का तो ठिकाना ही न था। इससे भी आगे बढ़कर ताऊ ताई संजीव रिया कामरा व विकास माही कामरा ने शहर के सिटी गार्डन में भव्य पार्टी का आयोजन कर धूमधाम से पारिवारिक रिश्तेदारों, मित्रों सगे सबंधियों के साथ मिलकर बेटी जन्म की खुशियों को मनाया।

घर में खुशी का माहौल: अवतार कामरा

अवतार कामरा ने बताया कि बिटिया प्रियांशी के आगमन से घर के सभी सदस्यों में खुशी सा माहौल है और सभी एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं, बिटियां को लाड लड़ा रहे है। कामरा ने बताया कि पौत्री के आगमन के साथ खुशियों का आगमन डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते ही संभव हो पाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।