झज्जर : पत्नी ने खोला मोबाइल फोन, खुला पति की मौत का राज

Mobile Phone
नेटवर्क न रहने पर भी करें कॉल

वीडियो में पैसे का लेन-देन आया सामने

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। तीन रोज पूर्व अपने घर के ही एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगाने वाले झज्जर छावनी के नरेश कुमार की मौत से पर्दा उठ गया है। टॉयर पंचर का काम करने वाले दुकानदार नरेश के दरअसल फांसी लगाने का कोई और कारण नहीं बल्कि पैसे का लेन-देन था और उसी से परेशान होकर नरेश ने जिंदगी को अलविदा कहने का फैसला कर लिया।

अपने घर के ही एक कमरे में उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौत का रहस्य उस समय खुला जब मृतक की पत्नी ममता ने उसका मोबाइल फोन खोला। मोबाइल फोन में ही मिली वीडियो से पता चला कि नरेश की मौत का असली कारण पैसों का लेन-देन था। अपने मोबाइल फोन से बनाई वीडियो में मृतक नरेश साफ-साफ कहता सुनाई दे रहा है कि उसने पिछले लॉकडाऊन में पड़ोस के ही अनमोल नामक युवक से दस हजार रुपए लिए थे, जिसे आरोपी ने ब्याज दर ब्याज जोड़कर 41 हजार रुपए बना दिए।

नरेश ने वीडियो में यह भी कहा है कि उसने आरोपी को पांच-छ: हजार रुपए दे भी दिए। लेकिन आरोपी उस पर बाकी बची रकम को लौटाने का दबाव बना रहा है और न दिए जाने की सूरत में गोली मारकर हत्या किए जाने की बात भी कह रहा है। नरेश का यह भी कहना था कि वह पैसे लौटाने में सक्षम नहीं है और ज्यादा परेशान है। यही वजह है कि वह अब जीना नहीं चाहता। मोबाइल फोन से खुले मौत के राज के बाद बृहस्पतिवार को नरेश के परिजन यहां सिटी पुलिस थाना पहुंचे और उन्होंने इस बाबत एक शिकायत पुलिस में दी है।

क्या बोले सिटी थाना प्रभारी

झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि मृतक नरेश कुमार के परिजनों ने इस मामले में एक वीडियो व अन्य दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी। यदि जांच में आरोप सिद्ध होता है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।