छोटे अस्पताल बिना अनुमति नहीं कर सकेंगे कोरोना मरीज को दाखिल : मनोहर लाल

Small hospitals will not be able to admit corona patients without permission Manohar Lal

अम्बाला शहर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को कहा है कि छोटे अस्पताल बिना परमिशन के कोविड के मरीज को एडमिट नहीं करेंगें। अगर कोई प्राइवेट अस्पताल या छोटे क्लिनिक ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रेमडीसीवीर का प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों का कोटा अलग-अलग होता है जिसकी अंबाला से ही पूरे हरियाणा को सप्लाई होती है हमनें नजर बनाई हुई है कि सभी को पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन मिले। इस संदर्भ में एक पत्र जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अम्बाला शहर सिविल अस्पताल को निरीक्षण करने और आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस समय बढ़ते हुए कोरोना केसों के बीच सबसे बड़ी कठिनाई आक्सीजन सप्लाई की आ रही है, यही कोशिश की जा रही है कि पूरे प्रदेश में सभी मरीजों को पर्याप्त आक्सीजन समय पर मिले। उन्होंने सिविल सर्जन के हवाले से बताया कि जिला अंबाला में सिस्टेमेटिक तरीके से आक्सीजन की सप्लाई हो रही हैं और उचित मात्रा में आक्सीजन का सदुपयोग भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि अम्बाला में वेंटिलेटर, आक्सीजन बेड पर्याप्त संख्या में हैं। आवश्यकता पड़ने पर कोविड रोगियों को एमएम अस्पताल मुलाना में शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर, आक्सीजन जनरेशन प्लांट, कोविड वार्ड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से भी बात की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं, प्रबन्धों का जायजा लेते हुए जरूरी दिशानिर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में जो भी व्यवस्थाएं या सुविधाएं है उनका डाटा प्रतिदिन रियल टाइम अपडेट किया जाए और इसे डिस्पले भी किया जाए। इससे लोगों को पता चल पाए की किस अस्पताल में बैड और वैंटिलेटर आदि की वास्तविक स्थिति क्या है।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिए कि ऑक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, आक्सीजन सिलेंडरए दवाओं आदि की काला बाजारी न हो तथा लोगों को उचित दाम में मिले, इस ओर भी विशेष तौर पर जिला प्रशासन ध्यान रखें। उन्होंने जिला में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आईजी तथा एसएसपी को जरूरी दिशानिर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा और सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने कोविड को लेकर की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी मुख्यमंत्री को दी। समीक्षा बैठक में अम्बाला मंडल आयुक्त दिप्ती उमा शंकर, विधायक असीम गोयल, आईजी वाई पूर्ण कुमार, एसएसपी हामिद अख्तर, अम्बाला शहर के एसडीएम सचिन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह, पीएमओ डॉक्टर संत लाल, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, एएसएमओ डॉक्टर सुखप्रीत सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।