जीन्द की जिला स्तरीय नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत

Jind's district-level naamcharcha sachkahoon

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर जताया अटूट विश्वास

  • जींद, नरवाना, उचाना, धमतान साहिब, नगूरां, सफीदों, पिल्लूखेड़ा और जुलाना ब्लॉकों से हजारों ने की शिरकत

जीन्द (सच कहूँ/चन्दन सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में जीन्द की जिलास्तरीय नामचर्चा का आयोजन मंगलवार को सेक्टर-8 स्थित नामचर्चा में किया गया। कोविड़19 को ध्यान में रखते हुए संगत ने सभी नियमों का पालन किया। नामचर्चा में हजारों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और मानवता भलाई कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

जिलास्तर की नामचर्चा का आगाज पूज्य गुरु जी को पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ पावन अवतार माह की बधाई देने के साथ किया गया। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। इसके साथ ही बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन चलाए गए, जिन्हें नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया।

नामचर्चा में दरबार से 45 मैंबर कमेटी के सदस्यों द्वारा जिला जींद की संगत को दरबार में चल रही सेवाओं के बारे में बताया गया। इसके साथ ही समूह साध-संगत ने एकजुटता के साथ हाथ ऊपर उठाकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और जरूरतमंदों को राशन, निराश्रयों के मकान बनाकर देना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दिलाना, रक्तदान, गुर्दादान, मरणोंपरांत नेत्रदान और शरीरदान सहित 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर 45 मैंबर कृष्ण मानस इन्सां, बंटी इन्सां, विजय इन्सां जींद, सहदेव इन्सां, रमेश वर्मा इन्सां, धर्मवीर इन्सां दनोदा, ओमपाल इन्सां, बहन सुदेश इन्सां, सुनीता इन्सां, बहन संतोष इन्सां के साथ-साथ ब्लॉक जींद, नरवाना, उचाना, धमतान साहिब, नगूरां, सफीदों, पिल्लूखेड़ा, जुलाना ब्लॉकों के जिम्मेवारों सहित हजारों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।