सरकारी स्कूल का चेक चुराकर सत्तर हजार रुपए निकालने के आरोप में कनिष्ठ लिपिक और महिला गिरफ्तार

Hanumangarh News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर थाना पुलिस ने एक सरकारी स्कूल का चेक चोरी कर बैंक खाते से सत्तर हजार रुपए निकालने के आरोप में स्कूल के ही एक कनिष्ठ लिपिक और उसकी जानकारी महिला को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

थाना प्रभारी गोपालसिंह ने आज बताया कि सीमावर्ती गांव धनूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य निर्मला नागपाल(59) निवासी वार्ड नंबर 18 श्रीकरणपुर द्वारा गत चार जनवरी को दर्ज कराए गए मुकदमे की छानबीन कर इसी स्कूल के एक कनिष्ठ लिपिक शुभम (29) निवासी धनूर और उसकी एक जानकार महिला सुधा देवी (42) निवासी श्रीकरनपुर को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

महिला को अदालत में पेश करने पर नारी निकेतन बीकानेर भेज दिया गया जबकि शुभम से पूछताछ की जा रही है। शुभम को जैसे ही आशंका हुई कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली है, उसने पूरे 70 हजार रुपए बैंक अकाउंट में वापस जमा करवा दिए। लेकिन पुलिस ने चेक चोरी करने उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

क्या है मामला:

प्रभात प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला नागपाल ने दर्ज करवाई मुकदमे में बताया कि जब उन्होंने स्कूल के सरकारी रमसा खाता की पासबुक को बैंक से अपडेट करवाया तो पता चला कि किसी ने स्कूल की अलमारी से एक चेक चुरा कर 27 अक्टूबर को पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में लगाया। चेक में 70 हजार की राशि भरी गई। उस पर अध्यक्ष के रूप में अंजू मल्होत्रा और सचिव के रूप में उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए। यह चेक 30 अक्टूबर को क्लियर हुआ और सुधा के बैंक अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर हुई। इस राशि में शुभम ने 60 हजार रुपए अपने पास रख लिए और 10 हजार रुपए सुधा को दे दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।