दुष्कर्म पीड़िता व बेटे के अपहरण का आरोप, मुकदमा दर्ज

Hisar News
Hisar News: हिसार में छात्र के हत्यारे को उम्र कैद की सज़ा सुनाई

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सगे भाइयों समेत चार लोगों के (Kairana) खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता व उसके तीन वर्षीय पुत्र का अपहरण करके जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी एक महिला ने कैराना स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली कैराना पर एक मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि मोहल्ले के ही तनवीर नामक व्यक्ति ने विगत 15 सितंबर 2022 को उसके साथ में जबरदस्ती दुष्कर्म किया था, जिसके सम्बन्ध में एक अभियोग कैराना कोतवाली पर दर्ज है।

यह भी पढ़ें:– असामाजिक तत्वों पर कसी जाए नकेल: श्यामवीर सिंह

आरोपी व उसके परिजन लगातार धमकी देकर मुकदमें में फैसला करने का दबाव बना रहे है। 11 दिसंबर 2022 को वह अपने तीन वर्षीय बेटे को मोहल्ले में ही एक डॉक्टर के पास दवाई दिलवाने के लिए आई हुई थी। इसी दौरान रास्ते में शहजाद उर्फ काजी व अकरम पुत्रगण कालू तथा समीर उर्फ चांद व तनवीर पुत्रगण वासिल निवासीगण मोहल्ला खैलकलां कैराना उसे मिले। आरोप है कि चारों आरोपी उसे व उसके तीन वर्षीय पुत्र को जबरदस्ती उठाकर पानीपत ले गए। आरोपियों ने उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह पिछले मुकदमें में बचना चाहते है। (Kairana) इसलिए तुम कोर्ट में उनके पक्ष में बयान दो।

आरोप है कि इसके बाद वह उसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय लेकर गए। जहां पर उन्होंने उसकी मर्जी के खिलाफ कई कागजों पर उससे हस्ताक्षर कराए। इसके बाद आरोपी उसे लेकर वापिस पानीपत आ गए। एक दिन मौका पाकर उसने अपने भाई को फोन पर उसके पानीपत में होने की सूचना दी। इस पर उसका भाई व अन्य परिजन वहां पहुंचे तथा आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़ाकर कैराना लेकर आए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।