खट्टर ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’

Haryana News

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य सरकार की महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत आज ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ की शुरूआत की जिन पर सरकार हर वर्ष लगभग 256 करोड़ रुपये खर्च करेगी। खट्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की शुरूआत करते हुये सभी जिला उपायुक्तों से कहा कि वे मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना फ्लैगशिप कार्यक्रमों में शामिल करने और सम्बंधित जिलों में महिलाओं और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए अथक प्रयास करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना के तहत तीन बच्चों और दो महिलाओं सहित पाँच लाभार्थियों को स्किम्ड मिल्क पाउडर के पैकेट वितरित किए गये। इसके अलावा, उन्होंने ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के लाभार्थियों को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन के पैकेट भी वितरित किए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।