Lab technician protests: लैब टेक्नीशियन बोले-जांचों के निजीकरण से बढ़ेगी बेरोजगारी

Hanumangarh News
लैब टेक्नीशियन बोले-जांचों के निजीकरण से बढ़ेगी बेरोजगारी

तीसरे दिन भी कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर दर्ज कराया विरोध

Lab technician protests: हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की लैब में कार्यरत लैब टेक्नीशियन ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर जांचों के निजीकरण के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया। लैब टेक्नीशियन का कहना है कि जांचों का निजीकरण होने से बेरोजगारी बढ़ेगी, आमजन पर निजीकरण का भार पड़ेगा और जांचों की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। Hanumangarh News

अखिल राजस्थान राज्य लैबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र स्वामी ने कहा कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग लम्बे समय से ग्रेड पे 4200, न्यायोचित भत्तों, पदनाम परिवर्तन का गजट नोटिफिकेशन, 18 वर्ष पुराने कैडर पैटर्न को बदलने की मांग कर रहा है। जांच योजनाओं से कार्य का दबाव अत्यधिक बढ़ा है। लेकिन संवर्ग की लगातार अनदेखी की जा रही है। इससे लैब टेक्नीशियन में रोष व्याप्त है।

संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि निजीकरण खत्म नहीं किया गया तो शीघ्र ही कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने लैब टेक्नीशियन से एकजुट रहकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। शनिवार को राजविन्द्र सिंह, राजपाल डूडी, विक्रम सहारण, राजेन्द्र सिंह, दलीप निमिवाल, मोहन सोनी, मुस्कान राव, अंकित गोदारा, पवन बेनीवाल, सुदेश ढाका, सुभाष, श्याम, सुखपाल, काशी, अंकित पंचारिया, संदीप वर्मा सहित अन्य लैब टेक्नीशियन ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। Hanumangarh News

Indian Army Converge Capsule 2: भारतीय सेना ने किया ‘कन्वर्ज कैप्सूल-2’ का सफल आयोजन, अब…