प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी

Property Tax

तय समयावधि में जमा कराने पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट | Property Tax

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा Property Tax अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन किया जा चुका है। सरकार ने शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 कर दिया गया है तथा इस अवधि तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– कारोबार में एक-दूसरे की कर रहे थे शिकायतें, शिकायतों ने हत्या तक पहुंचाया

बकाया प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित नागरिक 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे आम जनता को इसके लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस छूट का लाभ उठा सकें। ऐसा करने से शहरी निकायों में टैक्स संग्रहण भी ज्यादा होगा।