लॉरेंस बिश्नोई समर्थित रंगदारी गिरोह का पदार्फाश, तीन गिरफ्तार

Lawrence Bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन आरोपित गिरफ्तार

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) समर्थित एक जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी, चंडीगढ़ निवासी मोहित भारद्वाज और चंडीगढ़ निवासी अर्जुन ठाकुर के रुप में हुई है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में एक विस्तृत जांच और खुफिया जानकारी एकत्र करने के बाद, स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल, मोहाली ने त्वरित और समन्वित कार्रवाई शुरु की थी, जिसके कारण जबरन वसूली रैकेट चलाने में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीमों ने आरोपी रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी के पास से 14.78 लाख रुपए नकद और अन्य आरोपियों के पास से मोबाइल फोन से साक्ष्य भी बरामद किए हैं।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति आॅनलाइन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म ‘डायमंड एक्सचेंज’ का इस्तेमाल करके पीड़ितों को आॅनलाइन गेमिंग में शामिल होने के लिए राजी कर रहे थे और भारी मुनाफा कमाने के लिए मामूली फीस पर सट्टा लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ मुनाफा कमाने के बाद निश्चित रुप से पीड़ित सट्टेबाजी में पैसा लगाना शुरु कर देता है और फिर, आरोपी व्यक्ति क्रेडिट पर लाखों रुपए की पेशकश करते थे। उन्होंने कहा कि एक बार जब पीड़ित ने क्रेडिट का लाभ उठाया, तो आरोपी उस व्यक्ति से भारी शुल्क लेते थे।

एआईजी एसएसओसी एसएएस नगर अश्विनी कपूर ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति एसएएस नगर के सेक्टर 69 में किराए के फ्लैट से काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माना जाता है कि आरोपी व्यक्तियों ने मोहाली और चंडीगढ़ में नाइट क्लब, बार मालिकों और व्यवसायियों से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इशारे पर जबरन वसूली की गतिविधियों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें:– नकब लगाकर उड़ाई मिनी बैंक शाखा से पच्चीस हजार की नकदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here