Wrestlers Protest: आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा: बृजभूषण

Brij-Bhushan
पहलवानों को झटका, बृजभूषण को क्लीन चिट, दिल्ली पुलिस ने बताई ये वजह

 पहलवानों के पास जो सबूत हैं वो कोर्ट में दें बोले डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष

नई दिल्ली (एजेंसी)। ‘सब इमोशनल ड्रामा कर रहे हैं।’ (Brij Bhushan) अगर मेरे खिलाफ आपके पास कोई सबूत है तो उसे पुलिस को दें। और मेरे पर लगे सबूत साबित हुए तो मैं खुद फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं और लटक जाऊंगा। ये कहना है रेसलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का। बृजभूषण ये बातें उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

बता दें कि पिछले एक महीने से अधिक (Brij Bhushan) समय से अवार्ड विनिंग पहलवान बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हें 29 मई को वहां से जबरन हटाया गया। उसके बाद ये पहलवान मंगलवार को देर शाम हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने यह घोषणा की थी कि, यदि सरकार ने भाजपा सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो वो सभी अपने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल गंगा में बहा देंगे। हरिद्वारा की हर की पौड़ी पर वह शाम को ही पहुंच गए थे। उसके बाद किसान नेता नरेश टिकैत ने उनसे मेडल को गंगा में प्रवाहित न करने की मांग की और उनसे उनके मेडल ले लिए।

ये सब इमोश्नल ड्रामा है | Brij Bhushan

बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने गाना भी गाया। उन्होंने कहा पहलवान क्यों नहीं बताते कि उनके साथ, ‘कहां हुआ, किसके साथ हुआ और कब हुआ। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे पर लगे आरोप साबित हुए तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आपके पास मेरे खिलाफ कोई भी सबूत हो तो उसे पुलिस को दें।’
सिंह ने आगे कहा, ‘भगवन मुझसे जरूर कोई बड़ा काम करवाना चाहता है। भगवन राम को भी वनवास नहीं होता तो इतिहास कैसे बनता?’ पहलवानों द्वारा उठाए गए कदम को ड्रामा करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘ये सब एक इमोशनल ड्रामा है। ये वही लोग है जो कल तक कुश्ती को भगवान मानते थे।’

मैडल गंगा में बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी | Brij Bhushan

बृज भूषण शरण सिंह आगे बोले, ‘4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायालय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।’

दिल्ली पुलिस ने डिलीट किया टवीट् | Brij Bhushan

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा, अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है। थोड़े ही समय बाद ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में ट्वीट को डिलीट करते हुए कहा कि, कुछ मीडिया चैनल महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकद्दमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित कर रहे हैं । यह खबर पूरी तरह गलत है। यह केस अभी जांच में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जायेगी।

ऐसा कदम न उठाएं जिससे खिलाड़ियों का नुकसान हो: ठाकुर

पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ियों को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि किसी खिलाड़ी का नुकसान हो। पहलवानों की मांग पर कमेटी का भी गठन कर दिया गया, जो महासंघ का काम देख रही है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए। उचित यह होगा कि जब तक जांच पूरी ना हो तब तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाए जिससे खेल और खिलाड़ी प्रभावित होंं।’’

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों पर भाजपा नेता ने तोड़ दी चुप्पी, दे दिया बड़ा बयान