आओ मिलकर पंजाब और देश को नशामुक्त बनाएं : पूज्य गुरु जी

Welfare Works
Welfare Works: लड़की की शादी में आर्थिक मदद करते डेरा अनुयायी।

(सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आजकल छोटे-छोटे बच्चे, नौजवान नशे में डूबे पड़े हैं, उधर किसी का ध्यान नहीं है। काश ! अगर सभी मिलकर उस तरफ ध्यान दें तो अकेला पंजाब ही नहीं, पूरा देश नशे से मुक्त हो सकता है। क्या ये जरूरी नहीं है कि जो इतने नशे, जिसमें पंजाब पहले नंबर पर आया हुआ है, सभी लोग कहते हैं कि इतना ज्यादा नशों का दरिया बह रहा है, छठा दरिया नशे का बह रहा है। जो भी मिलता है, वो यही कहता है कि पंजाब में नशा भयानक रूप से फैल गया है।

यह भी पढ़ें:– सलाबतपुरा पावन एमएसजी भंडारे पर पूज्य गुरु जी ने किए वचन…

पूरे देश में ही नशा है, पूरे विश्व में ही नशा है, लेकिन अपना काम पहले अपने देश को ठीक करना है। इसलिए आप सभी मिलकर बाकी बातों को छोड़कर रब्ब, वाहेगुरु, अल्लाह, गॉड, खुदा, जो भी नाम आप लेते हैं, जिसको भी आप जपा सकते हो, जपाओ। ताकि बच्चे नशे से दूर हो जाएं और हमारा समाज तंदुरूस्त हो जाए, ये बहुत जरूरी है। हाथ जोड़कर सभी धर्म प्रचारकों और नुमाइंदों से विनती करते हैं कि हम सभी लोग मिलकर सबसे पहले जो अति जरूरी है वो पंजाब से आप नशा छुड़वाओ और बाकी जो साध-संगत जहां-जहां हमारा समाज है मिलकर नशा छुड़ाओ। आप सभी के सहयोग से ही ये संभव हो सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।