विद्युत लाइनों को व्यवस्थित कराने की मांग, एसडीएम को सौंपा पत्र

Kairana News
विद्युत लाइनों को व्यवस्थित कराने की मांग करते हुए।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मोहल्ला अफगानान में पालिका बारात घर के निकट सड़क से गुजर रही विद्युत लाइनों (Power Lines) को व्यवस्थित कराने की मांग करते हुए एसडीएम को पत्र सौंपा है।

यह भी पढ़ें:– भिवानी पुलिस को मिली कामयाबी बड़ी भारी, धर गए चार राज्यों के नशा व्यापारी

बुधवार को निरन्तर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक पत्र एसडीएम कैराना (SDM Kairana) निकिता शर्मा को सौंपा, जिसमें बताया कि कस्बे के मोहल्ला अफगानान में पालिका घर के निकट सड़क से गुजर रही विद्युत लाइनों की दशा कई वर्षों से बिल्कुल ठीक नही है। आगे बताया कि यह रास्ता कस्बे के बड़े क्षेत्र को नेशनल हाइवे 709एड़ी से जोड़ता है तथा बारात घर में समय-समय पर शादी-विवाह आयोजित होते रहते है। विद्युत लाइनों के अव्यवस्थित होने से बड़ी दुर्घटना होने की प्रबल आशंका बनी हुई है।

इस स्थिति से विद्युत विभाग पूरी तरह से अनभिज्ञ बना हुआ है। बिजली के तार (Electrical Wire) गली और मोहल्ले में नीचे झुके हुए है। कई जगह विद्युत तारों का जाल बुना हुआ है। वर्षों से विद्युत लाइनों का व्यवस्थित न होना विद्युत विभाग की कार्यशैली के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। पत्र में विद्युत लाइनों को दुरुस्त कराने की मांग की गई है। पत्र पर शेरम अंसारी, क़ुर्रत मेहदी, फरमान सिद्दीकी, मआज चौधरी, मोहम्मद रिहान के हस्ताक्षर है।