बीएसएनएल एक्सचेंज के 310 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति

BSNL Exchange sachkahoon

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने व्यक्ति को समझा कर नीचे उतारा

सच कहूँ/देवीलाल बारना, कुरुक्षेत्र। शुक्रवार दोपहर को करीब एक बजे कैथल का रहने वाला राकेश धीमान सेक्टर 13 में स्थित बीएसएनल एक्सचेंज (BSNL Exchange) के 310 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड व बचाव दल को बुलाया। व्यक्ति के टावर पर चढ़ने पर बीएसएनएल एक्सचेंज में टावर के समीप भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

BSNL Exchange sachkahoonकरीब दो घंटे की मशक्कत के बाद राकेश टावर से नीचे उतरा। बताया जाता है कि राकेश ब्रह्मसरोवर पर गाइड का काम करता है और वह ब्रह्मसरोवर पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को कुरुक्षेत्र के 48 कोस में स्थित मंदिरों भ्रमण करवाता है। राकेश की किसी बात को लेकर एक अन्य गाइड के साथ कहासुनी हो गई। युवक का कहना है कि उसे यहां पर कुछ लोग काम करने से रोक रहे हैं। उससे कहा जा रहा है कि वह कैथल का है और वहीं पर जाकर गाइड का काम करे। राकेश ने इसकी एक शिकायत पुलिस को भी दी है।

शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर राकेश शुक्रवार दोपहर टॉवर (BSNL Exchange) पर चढ़ गया। पुलिस ने राकेश को आश्वासन दिया कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर राकेश टॉवर से नीचे उतरा। टावर से नीचे उतरने पर पुलिस ने राकेश को जांच के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।