Mann Ki Baat: “मन की बात” ने जगाई जनसेवा की प्रेरणा: अर्जुन त्यागी

Pehowa News
Pehowa News: “मन की बात” ने जगाई जनसेवा की प्रेरणा : अर्जुन त्यागी

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक कार्यक्रम “मन की बात” को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सी.एस. अर्जुन त्यागी ने बूथ नंबर 72, बाखली मंडल (पिहोवा विधानसभा) में कार्यकर्ताओं संग सामूहिक रूप से सुना। Pehowa News

कार्यक्रम के पश्चात अर्जुन त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। मोदी जी ने “मन की बात” के माध्यम से जनसेवा को सर्वोच्च सेवा बताया और कहा कि भारत आज अपार संभावनाओं का वैश्विक केंद्र बन चुका है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं — चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, हर घर बिजली, या हरियाणा में विकास के समान अवसर हों, भाजपा सरकार ने जनता के हित को सर्वोपरि रखा है।

अर्जुन त्यागी ने कहा कि मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र से प्रेरित होकर हम सबको अपने गाँव, समाज और देश में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुखवीर सिंह, सचिन नंबरदार जिला परिषद सदस्य, जस्सी शर्मा मंडल महामंत्री, बजीर दीवाना युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, संजय ककराली जिला सचिव युवा मोर्चा, बंत सिंह कराह साहिब एवं जगमाल सिंह प्रमुख मन की बात मंडल बाखली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। Pehowa News

यह भी पढ़ें:– Snake News: 3 टुकड़ों में कट गया था सांप फिर भी डंस लिया और फिर लड़की की गई जान