मन की बात: मिताली के कठोर परिश्रम और सफलता की कहानी पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी प्रेरणा है: प्रधानमंत्री

Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनने की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा है कि उनके कठोर परिश्रम और सफलता की कहानी भारत की न सिर्फ महिला क्रिकेटरों, बल्कि, पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी एक प्रेरणा है। मोदी ने क्रिकेटर मिताली राज को नया रिकॉर्ड बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि मिताली जी, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई।वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सात हजार रन बनाने वाली भी वो अकेली अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हैं।

महिला क्रिकेट के क्षेत्र में उनका योगदान बहुत शानदार है। दो दशकों से ज्यादा के करियर में मिताली राज ने हजारों-लाखों को प्रेरित किया है। उनके कठोर परिश्रम और सफलता की कहानी, न सिर्फ महिला क्रिकेटरों, बल्कि पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी एक प्रेरणा है। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि साथियो, ये दिलचस्प है, इसी मार्च महीने में, जब हम महिला दिवस सेलिब्रेट कर रहे थे, तब कई महिला खिलाड़ियों ने मेडल्स और रिकार्ड्स अपने नाम किये हैं। दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में भारत शीर्ष स्थान पर रहा।

गोल्ड मैडल की संख्या के मामले में भी भारत ने बाजी मारी। ये भारत के महिला और पुरुष निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही संभव हो पाया। इस बीच, पी.वी.सिंधू ने स्विस ओपन सुपर 300 टूनार्मेंट में सिल्वर मैडल जीता है। आजएजुकेशन से लेकर एंटरप्रेन्योरशिप तक, आर्म्ड फोर्सेज से लेकर साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी तक, हर जगह देश की बेटियाँ, अपनी अलग पहचान बना रही हैं। मुझे विशेष खुशी इस बात से है कि बेटियाँ खेलों में, अपना एक नया मुकाम बना रही हैं। प्रोफेशनल चॉइस के रूप में स्पोर्ट्स एक पसंद बनकर उभर रहा है।

पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होंगे लाइट हाउस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पिछले दिनों मैरिटाइम शिखर वार्ता के दौरान उन्होंने देश के लाइट हाउस परिसरों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की बात की थी और उन्हें खुशी है कि आम आदमी इसमें जुड़कर रोचक जानकारी उपलब्ध करा रहे है जिनसे पर्यटन को बढ़ावा देने में लाइटहाउस की भूमिका को ज्यादा महत्वपूर्ण बनाया जा सकता है।

मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में कहा कि शिखर बैठक में उन्होंने देश के लाइट हाउस परिसरों के आस-पास पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के बारे में बात की थी। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं और सभी को उनकी याद नहीं रहती लेकिन इस दिशा में गुरु प्रसाद नाम के एक व्यक्ति से जो सूचना मिली उन्हें वह बहुत अच्छे लगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।