इंग्लैंड के किडरमिन्स्टर शहर में लगी भीषण आग

Fire

लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

लंदन (एजेंसी)। इंग्लैंड के पश्चिमी शहर किडरमिन्स्टर में भीषण आग लग गई। हेयरफोर्ड और वॉर्सेस्टर काउंटी की अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी। अग्निशमन सेवा ने बताया कि आग लगने की सूचना अपराह्न 2:51 बजे मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंची। अग्निशमन सेवा की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘हेयरफोर्ड और वॉर्सेस्टर की अग्निशमन, राहत एवं बचाव सेवा मौजूदा समय में किडरमिंस्टर के पार्क स्ट्रीट में लगी आग को काबू में करने की कोशिश कर रही हैं।’’ अग्निशमन सेवा ने बताया कि आस-पास रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लिया गया और सुबह तक घर वापस नहीं आने को कहा गया। साथ ही किडरमिंस्टर के अन्य निवासियों से अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे न खोलने की अपील की गई है।

कोविड-19 अस्पताल में आग, 14 लोगों की मौत

उत्तरी मेसिडोनिया के पश्चिमोत्तर शहर टेटोवो में स्थित एक कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। अल्साट न्यूज चैनल के मुताबिक आग को काबू में करने के लिए 30 दमकलकर्मियों तथा सात वाहनों का इस्तेमाल किया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री वेंको फिलिप्स ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है तथा इस हादसे में जख्मी हुए लोगों को बेहतर उपचार के देश की राजधानी स्कोप्जे भेजा गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।