फर्रूखनगर में रिंग रोड बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Farrukhnagar sachkahoon

उप-मुख्यमंत्री को भी सौंपा था ज्ञापन, कुछ काम नहीं हुआ

फर्रूखनगर (सच कहूँ न्यूज)। फर्रूखनगर को जाम से निजात दिलाने व रिंग रोड बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने समाजसेवी सुखबीर तंवर व पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा, सरपंच धर्मपाल हाजीपुर की अगुवाई में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम नायब तहसीलदार रण सिंह गोदारा को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों तक उनका मांग पत्र पहुंचा दिया जाएगा।

सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में सुखबीर तंवर, पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा, सरपंच धर्मपाल हाजीपुर, देशराज प्रधान खैंटावास, दयाराम डाबोदा, कालू बंसल, महाबीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सोनू सैनी सुल्तानपुर, केपी नम्बरदार, विजय शर्मा पातली, सतीश कुमार, नंबरदार प्रताप सिंह, विनोद डिघलिया, राजेश शर्मा, अशोक धानावास आदि ने कहा कि फर्रूखनगर गुरुग्राम जिले का हिस्सा है। यह शहर विगत अनेक वर्षों से बढ़ते यातायात एवं प्रवासी कामगारों और केएमपी/केजीपी (कुंडली-पलवल-गाजियाबाद-कुंडली) का प्रमुख संपर्क केन्द्र होने के कारण दिन-रात जाम से त्रस्त है।

शहर 46 ग्राम पंचायतों एवं 500 से अधिक ढाणियों का व्यापारिक केन्द्र बिन्दू है। जाम की वजह से एक तरफ जहां समय और ईंधन की बर्बादी हो रही है, वहीं जनसमान्य के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसलिए शहर के चारों तरफ बाईपास बनाने के लिए 19 जनवरी 2020 को उप-मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री दुष्यंत चौटाला स्थानीय निवासियों द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया था। मांग पत्र अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) को भेजा गया था। डेढ़ साल बाद भी इस पर कोई काम नहीं हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।