ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू करने में छूटे पसीने

Odd-Even sachkahoon

दुकानदारों को दी चेतावनी : ढिलाई का नाजायज फायदा न उठाएं

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। महा महामारी अलर्ट के दौरान मिली छूट के बाद बाजारों में ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू करवाने को लेकर प्रशासन व पुलिस के पसीने छूटने लगे हैं। अब प्रशासन ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि ढिलाई का नाजायज फायदा न उठाएं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। महामारी के आंकड़े कम होने पर सरकार लगातार ढील दे रही है। पहले जहां बाजार खुलने का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे किया।

वहीं सोमवार को ये बाजार सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया है। लेकिन इसके लिए जो ऑड-ईवन का नियम तय किया गया, उसे लागू करवाने के लिए अब पुलिस व प्रशासन के पहले से भी ज्यादा पसीने छुट रहे हैं। ढील मिलते ही और समय बढ़ने के साथ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शनिवार को ऑड नंबर की दुकानें खुली और रविवार को बाजार बंद रहा। 31 मई, सोमवार को फिर ऑड नंबर की दुकानों का नंबर आया और एक मई को भी ऑड नंबर की दुकानें खुलनी है।

ऐसे में ईवन नंबर के दुकानदारों ने भी अपनी दुकान खोल ली। ईवन नंबर के दुकानदारों की दलील थी कि ऐसे में उनकी दुकान खोलने का तोड़ चार दिन तक नंबर नहीं आ रहा। ऐसे दुकानदारों को समझाने के लिए एसडीएम संदीप अग्रवाल व डीएसपी वीरेन्द्र सिंह दल बल के साथ बाजार में उतरे। एसडीएम व डीएसपी ने बताया कि महामारी कम होने के साथ सरकार द्वारा ढील दी जा रही है, लेकिन लोग इस ढील का नाजायज फायदा न उठाएं। दुकानें ऑड-ईवन के हिसाब से ही खुलेंगी। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।