नशीली टेबलेट व नशीले इंजेक्शन सहित अधेड़ गिरफ्तार

Rohtak News
Rohtak News: अवैध हथियारों सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की भिरानी पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर बुधवार को एनडीपीएस (NDPC ACT) एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नशीली टेबलेट व नशीले इंजेक्शन सहित अधेड़ उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल 895 नशीली टेबलेट व 4 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। जानकारी के अनुसार भिरानी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव डाबड़ी में शिव मेडिकल स्टोर पर नशीली टेबलेट की बिक्री की जा रही है। Hanumangarh News

मौके से 895 नशीली टेबलेट, 4 नशीले इंजेक्शन बरामद | Hanumangarh News

सूचना पर भिरानी थाना प्रभारी कविता पूनिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को गांव डाबड़ी स्थित शिव मेडिकल स्टोर पर दबिश दी तो मौके से 895 नशीली टेबलेट एवं 4 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने मौके से मेडिकल स्टोर संचालक रमेश कुमार (44) पुत्र बृजलाल लखेरा निवासी महराना हाल डाबड़ी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान गोगामेड़ी थाना प्रभारी एसआई राधेश्याम की ओर से किया जा रहा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कविता पूनिया, हैड कांस्टेबल जगमोहन, कांस्टेबल देवीलाल, महेश कुमार व दिनेश कुमार शामिल थे। इस कार्यवाही में जिला विशेष दल (डीएसटी) सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Assembly Elections: चुनावी सरगर्मियां तेज, मोदी, खड़गे एवं राहुल की होगी जनसभाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here