हनुमानगढ़ में मिग 21 क्रैश

Mig-21-Crash
हनुमानगढ़ में मिग 21 क्रैश

पीलीबंगा (लखजीत सिंह)। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील के गांव बहलोल नगर में सोमवार सुबह सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। हादसाग्रस्त विमान ने सोमवार सुबह नियमित अभ्यास के लिए सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। इस दौरान पीलीबंगा तहसील के गांव बहलोल के बाहर बने एक मकान पर गिर गया।

पायलट ने पैराशूट के सहारे उतर कर अपनी जान बचाई वहीं हादसे में तीन ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई। विमान जिस घर पर गिरा वह घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घर के सामान को आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी व सेना की एक यूनिट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पायलट को एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा सूरतगढ़ ले गए।

जिला कलेक्टर रुकमणी रियार व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने घटना की पुष्टि की। एयरफोर्स ने बयान जारी कर बताया, वायुसेना के मिग-21 ने आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्रामीण खेतों की ओर जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान तेज धमाके के साथ कोई जलती हुई वस्तु नीचे की ओर गिरती देखी गई। ग्रामीणों ने जैसे ही धमाका सुना तो वे धमाके की साइड दौड़े, ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहर एक घर से धुआ निकल रहा था और भीषण आग लगी हुई थी। जैसे ही ग्रामीण घर के नजदीक पहुंचे तो उन्हें विमान हादसे के बारे में पता चला। गांव के वार्ड 3 निवासी रतन सिंह उर्फ रतीराम राय सिक्ख के घर के ऊपर सेना का विमान क्रैश होकर गिर गया।

अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने हादसे पर जताया दु:ख

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी सहित कई नेताओं ने हनुमानगढ़ जिले में वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु होना दुखद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति देने की कामना की। उन्होंने मिग-21 के पायलट एवं अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी बीमा से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।