हरियाणा का मॉडल बनेगा मंत्री बबली का गांव ‘बढाईखेड़ा’

  • गांव में लगेगा सोलर प्लाट व हर कदम पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

टोहाना। (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण) हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का गांव बढाईखेड़ा पूरे हरियाणा में मॉडल गांव बनने जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि पूरे प्रदेश में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विधानसभा उचाना का गांव गुरुकुल खेड़ा व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का गांव बढाईखेड़ा मॉडल गांव बनने के लिए चयनित किया गया हैं। फतेहाबाद जिले में पड़ने वाले गांव बढ़ाईखेड़ा में जहां सोलर प्लांट लगेंगे, वहीं पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। गांव में शहर जैसी हर सुविधाएं मौजूद होगी। इस बारे में सच कहूँ संवाददाता को जानकरी देते हुए बताया कि लगभग 50 स्कूलों का अस्टीमेट बन चुका है, जिनमे सोलर लग रहे हैं, जिससे बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:– कुर्सियां खाली, 27 कर्मचारी मिले गैर-हाजिर

ग्रामीणों में खुशी, बोले, बिजली बिलों से मिलेगा छुटकारा

इस बारे में गांव बढाईखेड़ा के ग्रामीणों ने खुशी की लहर दौड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि बड़े ही खुशी की बात है कि उनका गांव मॉडल गांव बनाने के लिए चुना गया है। सोलर के साथ जोड़ने से बिजली खपत में कमी आएगी व भारी भरकम बिजली बिलों से भी छुटकारा मिलेगा। ग्रामीणों ने कहा कि पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे लगने से चोरी की घटनाएं भी नहीं होगी और गांव सुरक्षित भी होगा।

‘‘हमने स्कूलों से सोलर लगाए की शुरूआत कर दी है। जिसे गर्मियों में बिजली जाने पर भी बच्चों की कक्षा में पंखे चलते रहेंगे। गांव बढाईखेड़ा को मॉडल गांव बनाने के लिए चयनित किया गया है जिसको पूरी तरह से सोलर के साथ जोड़ा जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से पूरे गांव पर नजर रहेगी। सरकार का सपना गांवों को सुदृढ़ व हर सुविधाओं से लेस बनाना है। इन के बाद अन्य गांवों को भी मॉडल बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है।
-देवेंद्र बबली, केबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।