बुजुर्गों की अंधेरी जिंदगियों को रोशन करवाएंगे विधायक कुंडू

Meham MLA Balraj Kundu sachkahoon

नि:शुल्क करवाए जाएंगे आँखों के ऑप्रेशन

  • गांव बहु अकबरपुर में 13 को व महम स्थित जनसेवक कार्यालय में 14 जनवरी को लगेंगे स्पेशल कैम्प

  • वरिष्ठ डॉक्टरों की टीमें देंगी सेवाएं

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। महम विधायक बलराज कुंडू बड़े बुजुर्गों से किए गए एक और वायदे को पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने बुजुर्गों की आँखों की न केवल मुफ्त जांच करवाने बल्कि चिकित्सकों के परामर्श के मुताबिक उनके फ्री में आँखों के ऑपरेशन भी करवाएंगे। इसके लिए बकायदा पूरी तैयारी कर ली गई है। विधायक बलराज कुंडू की तरफ से लगातार 13 व 14 जनवरी को दो दिन आंखों की जांच के लिए मुफ्त शिविर लगाए जाएंगे तथा जरूरत के मुताबिक सीनियर डॉक्टर्स की टीम बुजुर्गों की आँखों के ऑपरेशन करेंगे तथा मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। जनसेवक मंच प्रवक्ता ने बताया कि 13 जनवरी को गांव बहु अकबरपुर कि शीशे वाली चौपाल में आँखों की जांच और ऑपरेशन का विशेष कैंप लगाया जाएगा और इसी तरह से 14 तारीख को महम स्थित जनसेवक कार्यालय पर आँखों की मुफ्त जांच एवं फ्री ऑपरेशन कैंप चलेगा।

दरअसल आर्थिक अभाव के चलते बहुत सारे बड़े बुजुर्ग अपनी आंखों की जांच में ऑपरेशन नहीं करवा पाते हैं और इसके चलते उनको दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े बुजुर्गों के इस दर्द को समझते हुए ही विधायक बलराज कुंडू ने पिछले दिनों यह घोषणा की थी कि वह अपने खर्चे पर ऐसे सभी बुजुर्गों की आंखों की फ्री में जांच करवाएंगे और मुफ्त में उनके ऑपरेशन करवा कर दवाइयां भी अपनी तरफ से उपलब्ध करवाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।