एनईसी के स्वर्ण जंयती समारोह में शिरकत करेंगे मोदी

One Rank One Pension

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय की राजधानी शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने 18 दिसंबर को जा रहे हैं। शनिवार को आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी गयी। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया कि श्री मोदी एनईसी की आधिकारिक बैठक में हिस्सा लेने के साथ-साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। परिषद की बैठक स्टेट कंवेंशन सेंटर के आॅडिटोरियम में होगी जबकि जनसभा का आयोजन शिलांग के पोलो मैदान पर किया जायेगा।

जनसभा में लगभग दस हजार लोगों के जुटने की संभावना

बयान में कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्रों से जुडे केंद्रीय मंत्री, स्थानीय विधायक एवं सांसद के साथ साथ एनईसी के चयनित सदस्य भी समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा राज्यों के प्रमुख सचिव, चुनिंदा केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव, पूर्वोत्तर राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और एनईसी के सहयोग से बने प्रमुख संस्थानों के प्रमुखों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।

जनसभा में स्थानीय जनता के साथ प्रबुद्ध वर्ग के नागरिक, जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले लोग, स्वयं सहायता समूह के लोग, और किसान समूहों को क्षेत्र के आठों राज्यों से बुलाया गया है। इस जनसभा में लगभग दस हजार लोगों के जुटने की संभावना है। गौरतलब है कि एनईसी की स्थापना 1971 में संसद में कानून बनाकर की गयी थी और इसका औ पचारिक उद्घाटन शिलाँग में सात नवंबर 1972 में हुआ था नवंबर 2022 में इसकी स्थापना के 50 साल पूरे हो रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।