सांसद बृजेंद्र सिंह ने दिखाए तीखे तेवर

MP Brijendra Singh sachkahoon

दिशा की बैठक में दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

  • कहा: सरकारी परियोजनाओं के लागू करने में देरी की तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई

सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार (सच कहूँ न्यूज)। सांसद बृजेंद्र सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय में दिशा कमेटी की बैठक ली। बैठक के दौरान आधी अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे अधिकारियों की सांसद ने जमकर क्लास लगाई। केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर सांसद बृजेंद्र सिंह ने सवाल किए तो कई अधिकारी बगले झांकते नजर आए।

बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर काडा विभाग के एक अधिकारी व सही जानकारी उपलब्ध न करवाने पर नगर निगम के एक अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनने के दौरान भी उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी परियोजनाएं आमजन के लिए बनाई गई है। यदि इन योजनाओं को लागू करने में किसी भी प्रकार की देरी हुई तो उसके लिए संबंधित विभाग का अधिकारी जिम्मेदार होगा। इस लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, सभी एसडीएम, सीईओ डीआरडीए व संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

पूरे ब्यौरे के साथ रिपोर्ट लाएं अधिकारी

सांसद ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि वे अपनी रिपोर्ट पूरे ब्यौरा के साथ लेकर आना सुनिश्चित करें। सांसद ने भारत संचार निगम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर शुरू की गई हॉटस्पॉट तथा वाईफाई की सुविधा के लिए संबंधित एसडीएम को जांच करने के भी निर्देश दिए हैं।

खुद मास्क उतार बोले : कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

दिशा की बैठक के दौरान सांसद बृजेन्द्र सिंह खुद मास्क उतारकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे एवं कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत संसाधनों का समुचित प्रबंध करने की हिदायत देते रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।