भिवानी की बेटी ने 20 हजार छात्राओं को पछाड़कर जीता क्रॉस किविस्चनिंग अवार्ड

Quiz Competition

बनस्थली विधापीठ आयोजित की गई थी क्रॉस कुविस्चन क्विज प्रतियोगिता

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हाल ही में राजस्थान के टोंक जिला की बनस्थली विधापीठ के वित्त विभाग द्वारा ज्ञानवर्धक एक जबरदस्त क्रॉस कुविस्चन की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बनस्थली विधापीठ के लगभग 20 हजार छात्राओं ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में भिवानी की मुस्कान ने इस क्रॉस किविस्चनिंग में भाग लेकर इस क्विज को जीतकर क्रॉस कविस्चनिंग अवार्ड का खिताब जीता है।

ये क्विज जितने के बाद मुस्कान को कोमर्स विभाग का सीआर भी बना दिया। भिवानी निवासी मुस्कान के पिता अजय भगवती वाले व मुस्कान की माता ने बताया कि बेटी मुस्कान की इस जीत से परिवार में खुशी का माहौल है। उन्हे अपनी बेटी पर गर्व है। मुस्कान के पिता ने बताया कि मुस्कान बचपन से होनहार है तथा अपने स्कूल में भी हर प्रतियोगिता में अव्वल आती थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।