एक या दो दिन में होगी निकाय चुनावों की घोषणा : ओपी धनखड़

Municipal Election Sachkahoon

सुरजेवाला व हुड्डा के खिलाफ होगी जांच, कानून करेगा अपना काम

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। नगर निकाय चुनाव का रास्ता कोर्ट से खुलने के बाद अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा ने कहा कि नगर परिषद चुनाव भाजपा जीतेगी, इसके लिए तमाम तैयारिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक या दो दिन में इसकी घोषणा भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए प्रभारी भी बना दिए गए हैं। वे भिवानी के पंचायत भवन में कार्यकर्ताओं की एक बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक घनश्याम सर्राफ भी उपस्थित रहे। चुनाव में कोई कसर न रहे इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को खास गुर भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता ने कमर कस ले और लोगों के बीच में जाए।

उन्होंने कहा कि 26 मई से अब जनता के बीच जाकर मोदी जी की नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। पांच मई से तो प्रत्येक कार्यकर्ता 100 लोगों के बीच जाएगा तथा पार्टी की उपलब्धि के बारे में जानकारी देगा। इसके लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक व शाम को साढ़े 4 से साढ़े 5 बजे तक संपर्क अभियान होगा। उन्होंने कहा कि परिषद चुनाव के साथ साथ राज्यसभा चुनाव भी इसके लिए 28 मई को प्रदेश कार्यकारणी की बैठक हिसार होगी। कांग्रेस की सरकार में रहे पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला पर जांच बिठाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला कानून का है और जो कोई भी गलत करेगा, उसे भुगतान करना होगा। उन्होंने इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का नाम भी जोड़ा ओर कहा कि जांच होगी और जो गलत किया, उस पर करवाई होगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान हालात में प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा नौकरियां देना संभव नहीं है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं उद्यमशील बनकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।