जलालआणे दिए मिट्टिये तेरे युगां तक हो गए करजाई नीं…

विभिन्न ब्लॉकों में अवतार माह की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चाएं आयोजित

  • पूज्य गुरु जी द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम सराहनीय: सरपंच

ओढां (सच कहूँ/राजू)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में पावन धरा गांव श्री जलालआणा साहिब व ब्लॉक रोड़ी के गांव बीरूवालागुढ़ा में ब्लॉक स्तरीय नामचचार्ओं का आयोजन हुआ। नामचचार्ओं का लाभ उठाने के लिए ठंड की परवाह किए बिना बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही। श्री जलालआणा साहिब में नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां व बीरूवालागुढ़ा में पवन इन्सां ने विनती भजन के साथ करवाई।

यह भी पढ़ें:– रामपुरथेड़ी-चक्कां में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

तदुपरांत कविराजों द्वारा गाए गए ‘जलालआणे आए जलाल जीओ’, ‘सतगुरु जी प्रेम तेरा’, ‘रेहा चमक सितारा’ व ‘जलालआणे दिए मिट्टिये’ सहित अनेक खुशी प्रथाए भजनों एवं कव्वालियों पर साध-संगत खूब झूमी। इस अवसर पर साध-संगत को पावन अवतार माह की बधाई देते हुए ब्लॉक भंगीदास सेवादारों ने कहा कि साध-संगत ने इस पूरे माह को परहित के कार्यां के साथ मनाया।

तीन जरूरतमंदों को राशन वितरति

बीरूवालागुढ़ा नामचर्चा में ग्राम सरपंच सुखविंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत कर नामचर्चा का लाभ उठाया। ग्राम सरपंच ने पूज्य गुरु जी द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बुराई तभी खत्म होगी जब हम सभी मिल-जुलकर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि बीरूवालागुढ़ा की पंचायत ने गांव में अभियान चला रखा है। नामचर्चा के दौरान तीन जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया।

श्री जलालआणा साहिब नामचर्चा में भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बताया कि ये नामचर्चा मंडी कालांवाली निवासी राजू इन्सां ने अपने बेटे जगमीत इन्सां के जन्मदिवस एवं पूजनीय परमपिता जी के अवतार माह के उपलक्ष्य में आयोजित करवाई है। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु के लाइव वचनों को श्रवण किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।