दीवाने-ए-पीर: गुरु श्रद्धा के आगे नतमस्तक हुआ हिमाचल प्रदेश

Paonta Sahib

Paonta Sahib में ‘सतगुरु’ के आशिकों का उमड़ा सैलाब 

पोंटा साहिब (एमके शायना)। हिमाचल प्रदेश के Paonta Sahib की धरती रविवार को एक बार फिर राम-नाम की खुशबू से महक उठी। अवसर था गाँव बैन कुआन समीप मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल कंपनी, पांवटा साहिब में डेरा सच्चा सौदा के हिमाचल प्रदेश की साध-संगत की ओर से आयोजित विशाल नामचर्चा का।

नामचर्चा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बारिश के बावजूद पांवटा साहिब, नाहन, सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू सहित विभिन्न जिलों से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। साध-संगत के उत्साह के समक्ष विशाल नामचर्चा पंडाल छोटा पड़ गया। इसके साथ ही हिमाचल की लाखों साध-संगत ने अपने घरों में भी लाइव नामचर्चा सुनी।

इस दौरान साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए 142 मानवता भलाई कार्यों के तहत 32 जरूरतमंदों को कंबल और 23 जरूरतमंदों को एक-एक माह का राशन दिया गया।

Paonta Sahib

नामचर्चा में विशेष रूप से प्रदेश से ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, नाहन से विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चौधरी रणबीर सिंह गंगवा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज व समाज सेवी रोशन लाल ने शिरकत की और डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से किए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। हिमाचल प्रदेश की राज्यस्तरीय नामचर्चा में पंडाल को सुंदर तरीके से रंग-बिरंगे झंड़ों व स्वागती द्वारों से सजाया गया।

यह भी पढ़ें – पोंटा साहिब से सीधा प्रसारण, देखें नामचर्चा का LIVE नजारा

32 जरूरतमंदों को कंबल और 23 जरूरतमंदों को एक-एक माह का राशन

Paonta Sahib

इस दौरान गुरु भक्ति का अनूठा व अद्भुत संगम देखने को मिला और उमड़ी साध-संगत के आगे प्रबंधन द्वारा किए गए सारे इंतजाम कम पड़ गए। नामचर्चा शुरू होने से एक घण्टा पहले ही 10 बजे तक पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया। स्थानीय साध संगत नामचर्चा में अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र सिरमोरी नाटी पर नाचते गाते हुए खुशी मनाते हुए नामचर्चा में पहुंची।

सुबह 11 बजे पवित्र नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ और विनती के साथ नामचर्चा का आगाज हुआ। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरू महिमा गाई। इसके पश्चात बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर पूज्य गुरुजी का रिकार्डिड सत्संग सुनाया गया। जिसे साध-संगत ने बड़े ही श्रद्धा भाव व ध्यान लगाकर सुना। इस दौरान पंडाल छोटा पड़ने के चलते बड़ी तादाद में साध-संगत ने बाहर खड़े होकर भी नामचर्चा श्रवण की।

नामचर्चा में उपस्थित जनसमूह ने पूज्य गुरुजी के द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का प्रण लिया। इसके पश्चात सेवादारों ने कुछ ही मिनटों में भारी तादाद में आई साध-संगत को लंगर भोजन खिला दिया। नामचर्चा के दौरान आईटी विंग के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा के आॅफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी दी। नामचर्चा की समाप्ति तक साध संगत का आना अनवरत जारी रहा।

Paonta Sahib में छोटे पड़े इंतजाम

प्रदेशस्तरीय विशाल नामचर्चा में पहुंची साध-संगत की सुविधा के लिए प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए। डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार नामचर्चा पंडाल में महिला एंव पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था थी। पूरे पंडाल को छायावान (टैंट) लगाकर कवर्ड किया गया था। ताकि साध-संगत को बैठने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। हिमाचल की साध-संगत के दृढ़ विश्वास, भक्ति भाव, जोश, ज़ज्बे और जुनून के सामने सभी इंतजाम कम पड़ गए।

Paonta Sahib

नामचर्चा की शुरूआत से पहले भी पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर चुका था। साध-संगत को सड़क किनारे बैठ कर नामचर्चा सुनती नजर आई। इसके साथ ही अलग-अलग ट्रैफिक ग्राउंडों में बस, क्रूजर, स्कॉर्पियो, कार, मोटरसाइकिलों सहित वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आर्इं।

रिमझिम बरसात ने भी उठाया राम नाम की महिमा का लुत्फ

पूरे शहर में साध संगत को देख हर किसी की जुबान पर यही था कि इतनी बारिश में यह कौन है जो पौंटा साहिब की तरफ बढ़ रहे हैं। गुरु प्रेम के आगे चाहे बारिश आए चाहे तूफान , कोई भी दिक्कत शिष्य का रास्ता नहीं रोक सकती। इसी बात को साबित करती एक अपाहिज डेरा श्रद्धालु रितिका व्हीलचेयर पर नाम चर्चा में पहुंची।

उन्होंने बताया कि मैं बहुत समय से बारिश रुकने का इंतजार कर रही थी पर पूज्य गुरु जी का प्यार मेरे मन के अंदर ठाठें मार रहा था और मैंने ठान लिया कि चाहे कुछ हो मुझे नाम चर्चा में जाना है। उन्होंने बताया कि मुझे नाम चर्चा में आकर अत्यंत खुशी हो रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।