हिमाचल प्रदेश में साहिल कुशल ने जीता सोना

Kharkhoda News
राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल चैम्पियनशिप में साहिल व कुशल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार) 33वीं राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल चैम्पियनशिप जो कि उना, हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 मई 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा (Kharkhoda) के साहिल व कुशल ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। साहिल व कुशल के बेहतरीन प्रदर्शन से फाइनल मैच में हरियाणा ने पंजाब को 25-20 व 25-19 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:– PSEB Result: इस दिन जारी हो सकते हैं पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

प्रताप विद्यालय प्रांगण में साहिल व कुशल का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व थ्रोबॉल कोच रिंकू ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत (Welcome) किया। सभी ने दोनों खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच रिंकू ने बताया कि साहिल इससे पहले भी दो बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है।

भविष्य में भी ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि साहिल पिछले 6 साल से व कुशल 5 वर्ष से विद्यालय में पढ़ रहे है और विद्यालय छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ खेल का अभ्यास करता है। साहिल ने कक्षा बारहवीं कॉमर्स संकाय से 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। विद्यालय (School) में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं और सभी खेलों के प्रशिक्षण के लिए एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की सुविधा है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष व हरियाणा राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।