उ. कोरिया ने पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली मिसाइल का किया प्रदर्शन

missile

किम जोंग-उन ने अमेरिका को ‘प्रमुख दुश्मन’ बताया

प्योंगयांग (एजेंसी)। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक नए प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया, जिसे पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग-उन की मौजूदगी में आयोजित परेड में देश की कई मिसाइलें प्रदर्शित की गई। परेड के बाद एक राजनीतिक बैठक में किम ने अमेरिका को अपने देश का ‘प्रमुख दुश्मन’ बताया। उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो बिडेन के शपथ ग्रहण से कुछ दिन पहले सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया है।

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया द्वारा जारी की गई तस्वीरों में कम से कम चार बड़ी काली और सफेद मिसाइलों को ध्वज लहराती हुई भीड़ के सामने से गुजरते हुए दिखाया गया है। सरकारी मीडिया ने इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार बताया है। विश्लेषकों ने बताया कि यह एक पुराना अनदेखा हथियार है। उत्तर कोरिया के एक विशेषज्ञ ने ट्वीट किया, ‘नया साल, नया पुकगुकसॉन्ग (पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उत्तर कोरियाई नाम)।’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।