अब केजीबीवी और आरोही स्कूलों के हॉस्टल में छात्राओं को मिलेगा प्रोटीन से भरपूर भोजन

Sirsa News

हर दिन के लिए अलग-अलग मेन्यू किया निर्धारित, मई से नए मेन्यू मुताबिक मिलेगा खाना

  • सप्ताह में तीन दिन मिलेगा फ्रूट तो दो दिन मिलेगा प्रोटीन युक्त गुड़ चन्ना

सरसा (सच कहूँ/ सुनील वर्मा)। जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (Sirsa News) में हॉस्टल में रहकर शिक्षा (Sirsa News) ग्रहण करने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें पोषण युक्त स्वादिष्ट व बेहतर खाना परोसा जाएगा। जिससे छात्राओं में कुपोषण की समस्या उत्पन्न ना हो। समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक सहीराम चाहर के कुशल मार्गदर्शन और सहायक जिला परियोजना समन्वयक बलबीर सिंह की दिशा-निर्देशन में उपरोक्त स्कूलों के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के लिए एक संतुलित मेन्यू चार्ट तैयार किया गया है। जिसे मई महीने से लागू किया जाएगा।

Sirsa News

यह भी पढ़ें:– फिर जानलेवा हुआ कोरोना, चौथी लहर में हुई तीसरी मौत

नए मेन्यू के मुताबिक सप्ताह में तीन दिन छात्राओं को मौसम के अनुसार फ्रूट दिया जाएगा। वहीं सप्ताह में एक दिन प्रोटीन से भरपूर गुड़ चन्ना दिया जाएगा। इसके अलावा नाश्ता, दोपहर का भोजन, जल पान व रात के खाने के लिए अलग-अलग मेन्यू तैयार किए गए है। बता दें कि जिले में धोलपालिया, रत्ताखेड़ा, च_ा, फतेहपुरियां नियामत खां, केहरवाला व रामपुरा ढिल्लों में केजीबीवी विद्यालय है। जबकि श्रीजलालआणा साहिब, नाथूसरी कलां, झिड़ी, मोहम्दपुरियां, कालुआना व मिठी सुरेरां में आरोही स्कूल है। इनमें लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा है।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के मेन्यू में बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब उन्हें हर दिन अलग-अलग स्वादिष्ट व पोषण युक्त खाना दिया जाएगा। इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन लड़कियों को फ्रूट दिया जाएगा।
                                                – सहीराम चाहर, जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सरसा।

मेन्यू मुताबिक नहीं मिला खाना तो होगी कार्रवाई

समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना समन्वयक बलबीर सिंह ने बताया कि जिले में 6-6 आरोही व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है। जिनमें आरोही में 9 से 12 व केजीबीवी में 6 से 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा है। इन दोनों विद्यालयों के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के मेन्यू में बदलाव किया गया है। नए मेन्यू के बारे में सभी स्कूल मुखियाओं व हॉस्टल वार्डन को अवगत करवा दिया है।

मई महीने से नए मेन्यू के मुताबिक हॉस्टल में खाना बनेगा। (Sirsa News) इसके अलावा नए मेन्यू को हॉस्टल की मैस, कंटीन में चिपकाने के आदेश भी दिए गए है। अगर कोई स्कूल मुखिया या वार्डन नए मेन्यू में अपने स्तर पर बदलाव करता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हॉस्टल का दौरा करके मेन्यू मुताबिक खाना भी चैक करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।