अब सिर्फ एक सावधानी से बच जाएगी आपकी मेहनत की कमाई

Jagraon News

सस्ती चीजों का लालच देकर और रिश्तेदारी के बहाने लोगों को ठग रहे शातिर

  • ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 डायल करके करें शिकायत

करनाल। (सच कहूँ/विजय शर्मा) ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम्स के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ते मामलों से निपटने (Cyber Crime) के लिए पुलिस कई कदम उठा रही है। मगर चालाक साइबर ठग किसी ना किसी तरह से यूजर्स को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है कि साइबर फ्रॉड होने के बाद क्या करें। घर में चोरी हो तो कोई भी शख्स सबसे पहले पुलिस के पास जाता है, लेकिन साइबर क्राइम के मामले में लोग काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं, इसकी वजह लोगों को सही जानकारी नहीं होना है।

जब तक लोग पुलिस के पास पहुंचते हैं, तब तक साइबर क्रिमिनल्स अपने काम को अंजाम दे चुके होते हैं, लेकिन आप थोड़ी तेजी दिखाकर अपने पैसे बचा सकते हैं। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को साइबर क्राइम की वेबसाइट साईबरक्राईमडॉटजीओवीडॉटईन पर अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करवानी होगी।

तुरंत दें सूचना

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से लोगों में आॅनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों  (Cyber Crime) के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। ऐसे में नागरिक कोशिश करें कि आॅनलाइन साइट्स से सामान मंगाते समय कैश आॅन डिलीवरी का आॅप्शन चुनें ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें।

ऐसे बचें साइबर क्राइम से | (Cyber Crime)

  • अपने आॅपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें।
  • अपडेटेड सॉफ्टवेयरस व एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल करें।
  • इंटरनेट एक्सेस के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों पर हमेशा एंटीवायरस का उपयोग करें
  • केवल वैध वेबसाइटों तक पहुँचने के लिए वेब ब्राउज़िंग रेलिंग सेट करें।
  • मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और उन्हें बदलते रहें।
  • अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए कभी भी एक ही पासवर्ड न इस्तेमाल करें।
  • स्पैम ईमेल में यूआरएल खोलने से बचें।
  • ऐसे लिंक न खोलें जिनका सोर्स अज्ञात हो।
  • संदिग्ध संदेश या ईमेल के मामले में सीधे स्रोत से संपर्क करें।
  • बैंक खाते की शेष राशि और गतिविधियों से अवगत रहें।
  • फोन पर आने वाले अंजान लिंक पर क्लिक न करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।