Haryana School Holidays: जानें प्रदूषण के कारण हरियाणा के किन जिलों में बंद होंगे स्कूल!

Haryana School Holidays
Haryana School Holidays: जानें प्रदूषण के कारण हरियाणा के किन जिलों में बंद होंगे स्कूल!

हिसार संदीप सिंहमार। haryana school holidays: प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजधानी दिल्ली के बाद अब दिल्ली एनसीआर से लगते हरियाणा के जिलों में भी स्कूल बंद हो सकते हैं। शिक्षा निदेशालय पंचकूला हरियाणा में इस संबंध में एनसीआर जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर स्कूल बंद करने या खुले रखने के संबंध में शक्तियां प्रदान की हैं। इसके साथ ही इस पत्र में कहा गया है कि प्रदूषण के स्तर को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल बंद करने के संबंध में अलग-अलग फैसले भी लिए जा सकते हैं। इसका मतलब साफ तौर पर जाहिर हो चुका है कि प्रदूषण को देखते हुए सरकार वर्तमान में स्कूल बंद करना तो चाहती है, लेकिन उसका माध्यम डीसी को बना दिया गया है।

यदि सरकार में शिक्षा विभाग इस एडवाइजरी के बाद स्कूल बंद हुए तो प्राइमरी मिडिल और सेकेंडरी स्तर के स्कूल ही बंद होंगे। जबकि सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेगी। स्कूल बंद होने की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई पर किसी भी प्रकार का असर न पड़े उसके लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था शुरू रहेगी। पर यह ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था किस प्रकार करवाई जाएगी इसका इस पत्र में कोई जिक्र नहीं किया गया है।

Habits to Stay Healthy: अगर आप लंबी उम्र जीना चाहते हैं तो बदलें अपनी ये आदतें, फॉलो करें ये सुझाव

इन जिलों पर होना है फैसला

शिक्षा निदेशालय की एडवाइजरी में दिल्ली एनसीआर में शामिल हरियाणा के करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी-दादरी ,झज्जर, गुरुग्राम,फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़,नूंह और पलवल शामिल है। ध्यान रहे कि दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा के गुरुग्राम में फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्थिति में चल रहा है। गुरुग्राम जिले के जिलाधीश ने कूड़ा जलाने को लेकर भी धारा 144 लागू की है ताकि बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। यदि प्रदूषण की यही स्थिति रही तो हरियाणा के इन 14 जिलों के अलावा पूरे हरियाणा प्रदेश में भी शिक्षण संस्थान बंद किया जा सकते हैं। सरकार इस विषय पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।

Haryana
Haryana School Holidays: जानें प्रदूषण के कारण हरियाणा के किन जिलों में बंद होंगे स्कूल!

स्कूल बंद हुए तो शिक्षकों को आना होगा स्कूल

परीक्षा नजदीक आते ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित करना शिक्षा पर असर पड़ सकता है। दूसरी तरफ स्कूलों में छुट्टियां होने से बच्चों में चाहे खुशी की लहर हो सकती है, लेकिन शिक्षकों को हर हाल में स्कूल जाना ही होगा। शिक्षकों की छुट्टी का जिक्र शिक्षा निदेशालय के पत्र में नहीं किया गया है। क्योंकि इस दौरान ऑनलाइन एजुकेशन प्रणाली लागू रहेगी। शिक्षकों को अपने स्कूल में रहते हुए ही बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करनी होगी, लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या निजी स्कूलों के समक्ष होगी। सरकारी स्कूलों में तो बच्चों के पास सरकार की ओर से टैब उपलब्ध करवाए गए हैं, लेकिन निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के पास इस प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

दिल्ली में 10 नवंबर तक है स्कूल बंद

प्रदूषण के स्तर के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी होते ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सबसे पहले दिल्ली में प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद कर दिए थे। दिल्ली में अब 10 नवंबर तक सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। यह भी ध्यान रहे कि वैश्विक महामारी कोविद-19 के दौरान भी देश में सबसे पहले स्कूल बंद करने का निर्णय दिल्ली सरकार ने ही लिया था। बाद में दिल्ली सरकार की तर्ज पर पूरे देश भर के शिक्षण संस्थान लंबे समय तक बंद चले थे। इस दौरान शिक्षा व्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था।